इंडियन टेक्नोमेक कंपनी की नीलामी में अब कोई भी ले सकेगा हिस्सा

नाहन कर एवं कर्ज घोटाले में 2014 में सील पांवटा साहिब की इंडियन टेक्नोमैक कंपनी की नीलामी से पहले रविवार को राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने 265 बीघा जमीन की निशानदेही करवाई। हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट की और से छह हजार करोड़ के घोटाले (2200 करोड़ की बैट चौरी) में संलिप्त इंडियन टेक्नोमैक कंपनी की नीलामी 27 जून को निर्धारित की है। अब इंडियन टेक्नोमैक कंपनी की नीलामी में गैर हिमाचली गैर किसान (यानी कोई भी) हिस्सा ले सकते हैं।

27 को होने वाली नीलामी से पहले विभाग ने करवाई 265 बीघा जमीन की निशानदेही

158 करोड़ रुपये रखा गया है मशीनरी, प्लांट व 265 बीघा जमीन का न्यूनतम मूल्य

पांवटा साहिब की इंडियन टेक्नोमैक कंपनी परिसर में निशानदेही के दौरान राज्य कंपनी की 265 बीघा जमीन कर एवं आबकारी विभाग तथा राजस्व विभाग के अधि कारी और कर्मचारी •
मशीनरी और प्लाट का न्यूनतम और से कंपनी की नीलामी के लिए मूल्य 158 करोड़ रुपये रखा गया है, प्राधिकृत किए गए अधिकारी जीडी जबकि 2019 में प्रवर्तन निदेशालय ठाकुर ने बताया कि निशानदेही के व स्टेट सीआइडी की और से दौरान जगतपुर, मिसरावाला, भारापुर हाईकोर्ट में जो इंडियन टेक्नोमैक व टोकिये के पटवारी उपस्थित रहे।

कंपनी की 3 बीघा जमीन की

नीलामी के लिए जमीन के सात बेनामी संपत्तियों के बारे में हलफनामे सेक्टर बनाए गए हैं। इसमें 30, दायर कर रखे है, उसकी नीलामी 46, 12.5, 5.15, 2,2, 2 बीघा के ताजा स्टेटस जानने के बाद होगी। राष्ट्रीय राजमार्ग और जिला रोड के राज्य कर एवं आबकारी विभाग के साथ जमीन के प्लाट हैं। 10 बिस्वा संयुक्त आयुक्त और हाईकोर्ट की का और छोटा प्लाट है, जो राष्ट्रीय

राजमार्ग के किनारे स्थित है। इसके अलावा जिस भूमि पर उद्योग है, उसको भी छोटे-छोटे प्लाट करके बेचा जाएगा। 10 प्रतिशत ईएमडी देकर टेंडर और बोली में भाग लिया जा सकता है। टैंडर जमा करवाने की अंतिम तिथि 26 जून शाम पांच बजे है। हर सफल बोलीदाता को मौके पर 15 प्रतिशत राशि जमा करवानी होगी, शेष 75 प्रतिशत राशि एक महीने में जमा करवानी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *