लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा इस्तेमाल किये जाने झंडे-बैनर आदि की दरें तय

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुमित खिमटा की अध्यक्षता में आज यहां लोकसभा चुनाव-2024 के दौरान विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा इस्तेमाल में लाये जाने वाली वस्तुओं जैसे फर्नीचर, टेंट, झंडे, बैनर, वाहन और भोजन आदि की दरें निर्धारित कर दी गई हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी सुमित खिमटा ने बताया कि सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थित में लोकसभा चुनाव के दौरान इस्तेमाल होने वाली चीजों के दरें आज तय कर दी गई हैं। उन्होंने सभी राजैनतिक दलों के प्रतिनिधियो से अपने-अपने प्रत्याशियों को निर्धारित दरों की जानकारी प्रदान करने का आग्रह किया।
तहसीलदार निर्वाचन महेन्द्र ठाकुर ने बैठक का संचालन करते हुए विभिन्न वस्तुओं के दरों की जानकारी प्रदान की।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एल.आर. वर्मा, जिला अग्रणी बैंक अधिकारी राजीव अरोड़ा, के अलावा कांग्रेस के प्रतिनिधि कैप्टन सलीम अहमद तथा प्रमोद कुमार, भाजपा के प्रतिनिधि संजय गोयल, आप के प्रतिनिधि विनोद कुमार भटनागर व अन्य सम्बन्धित अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। बैठक में उपस्थित रहे।