मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के द्वारा आज सावन माह की हरियाली अमावस्या पर मेरा गांव मेरा देश हो हरा-भरा मुहिम चलाई गई
इस मुहिम के चलते मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था ने सभी सदस्यों व लोगों से निवेदन किया कि वह अपने गांव और अपने देश को हरा भरा बनाने के लिए आज सावन माह की हरियाली अमावस्या पर एक पौधा जरूर लगाएं तथा अपनी फोटो उस पौधे के साथ प्रतिवर्ष जरूर लें तथा यह पौधा प्रकृति में एक निवेश के रूप में काम आएगा जिससे कि पर्यावरण सुरक्षित रहेगा हम सभी को प्रकृति में निवेश जरूर करना चाहिए उसके लिए हमें पौधारोपण कर उसकी देखभाल भी करनी चाहिए हम चाहते हैं कि प्रत्येक व्यक्ति एक पौधा लगाएं तथा उसकी देखभाल भी करें। जिससे पर्यावरण भी संरक्षित होगा।
मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के संचालक अनुराग गुप्ता , पुष्पा खंडूजा व नीरज बंसल ने बताया कि मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के द्वारा मेरा गांव मेरा देश हो हरा-भरा मुहिम चलाई गई है जिसमें सभी लोगों से निवेदन किया है कि वह एक पौधा जरूर लगाएं तथा प्रकृति में निवेश करें
वहीं संस्था ने कहा कि अगर आप संस्था के साथ जुड़ना चाहते हैं तो एक पौधारोपण करते हुए अपनी तस्वीर संस्था में व्हाट्सएप नंबर 7834002006 पर भेज कर आप संस्था की सदस्यता निशुल्क ले सकते हैं….
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!