यमुना शरद महोत्सव मेले को लेकर व्यापारियों ने किया विरोध प्रदर्शन

पोंटा साहिब के राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव के दौरान लगने वाले मेले आयोजन को लेकर व्यापारियों द्वारा कड़ा विरोध दर्ज किया गया है जिसके तहत मुख्य बाजार में विरोध प्रदर्शन भी व्यापारियों ने किया।

यमुना शरद महोत्सव के दौरान गुरुद्वारा ग्राउंड में प्लॉट और दुकानें लगाने का जो निर्णय मौजूदा आयोजन समिति द्वारा लिया गया है उस बारे में व्यापारियों को आपत्ति है जिस बारे आपको अवगत करवाया जा रहा है।

व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिंद्र सिंह नौटी ने बताया कि व्यापारी वर्ग की मांग है की फूड स्टॉल के इलावा किसी भी प्रकार के अन्य दुकानें जैसे बर्तन, कपड़ा, जूते, कॉस्मेटिक जैसे सामान की बिक्री के लिए प्लाट आवंटित ना किए जाएं क्योंकि बाहर से आए व्यापारी बिना टैक्स के कच्चे में माल बेचते हैं और आगे त्योहारों के सीजन में इमानदारी से टैक्स देकर काम करने वाले बाजार के दुकानदारों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। दिवाली और त्योहरों के सीजन में ही व्यापारियों कुछ लाभ होता है जो दस दिन तक लगने वाले स्टॉल और दुकानों से पूरी तरह खत्म हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *