कांग्रेस को बड़ा झटका दिया,इस दौरान लगभग लगभग 40 से अधिक परिवारों ने सुखराम चौधरी में आस्था जताते हुए भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण

गिरीपार के भगानी में कांग्रेस पार्टी को लगा बड़ा झटकाः-
आज ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने भगानी में जनसम्पर्क अभियान के दौरान कांग्रेस को बड़ा झटका दिया,इस दौरान लगभग लगभग 40 से अधिक परिवारों ने सुखराम चौधरी में आस्था जताते हुए भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इस दौरान ज़िला परिषद की उपाध्यक्ष व कांग्रेस की क़द्दावर नेत्री अंजना शर्मा ने विधिवत रूप से भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
सुखराम चौधरी ने सम्बोधित करते हुए कहाँ कि भारतीय जनता के कार्यों को देखते हुए प्रदेश की जनता इस बार रिवाज बदलने के लिए तैयार हैं।उन्होंने कहाँ क़ि प्रदेश सरकार के विकासात्मक कार्यों,कल्याणकारी योजनाओं से आम जनमानस खुश हैं।जयराम सरकार ने प्रत्येक वर्ग के लिए कोई ना कोई योजना चलाई हैं जिससे हर वर्ग को फ़ायदा मिला हैं।
चाहे वह बुजुर्गों को पेन्शन की आयु 80 से 60 वर्ष करने व इसे बढ़ाने की बात हैं।चाहे वह महिलाओं को सम्मान देने की बात है,चाहे युवाओं को रोज़गार की बात हैं।
उन्होंने कहाँ कि पाँवटा साहिब में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में हर क्षेत्र में विकास हुआ हैं,उन्होंने कहाँ कि जब-जब प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी हैं तब-तब पाँवटा साहिब का विकास हुआ हैं।
उन्होंने कहाँ कि अबकी बार प्रदेश की जनता सरकार नही रिवाज बदलेगी उसका साफ़-२ उदाहरण है कि कोंग्रेस के बड़े-बड़े नेता,विधायक ओर भारी संख्या में उनके कार्यकर्ता पार्टी छोड़कर भाजपा की सदस्यता ले रहे हैं।
इस दौरान अंजना शर्मा के अतिरिक्त सलीम अली सपुत्र नवाब दीन,प्रदीप सपुत्र ध्यान सिंह,चतर सिंह सपुत्र बुधराम,राजकुमार सपुत्र गुरबचन,संजय कुमार सुपुत्र ध्यान सिंह,जयप्रकाश सपुत्र संसारू,धनवीर सुपुत्र मनीराम,लीमुदीन सपुत्र नवाबदीन,पदम सिंह सपुत्र मोहर सिंह,मोहर सिंह सपुत्र बलवंत सिंह,मंगत राम सपुत्र रूलिया राम,रवि सुपुत्र मंगत राम,मो० उमर सुपुत्र बशीर,बहादुर सिंह सुपुत्र धनी राम,काकाराम सुपुत्र रूलिया राम,यशवंत सपुत्र काक़ा राम,कुष्पा देवी पत्नी जगत राम,सुनीता देवी पत्नी ओम्प्रकाश,रूपराम सुपुत्र आत्मा राम,विनोद कुमार सपुपुत्र रूपराम,प्रमोद कुमार सपुत्र रूपराम,नसीबु दीन सपुत्र शरीफ़,सेवा सिंह सपुत्र महेन्द्र सिंह,संता सिंह सपुत्र प्रीतम सिंह,सुदेश पत्नी सुरेंद्र,उषा देवी पत्नी देवेंद्र,सुषमा देवी पत्नी रविंद्र,लता शर्मा पत्नी पंकज,प्रिया धीमान पत्नी अनिल कुमार,संतोष धीमान,गौहर सिंह सपुत्र बलवंत सिंह,ममता धीमान पत्नी पवन सिंह,रेखा धीमान पत्नी सुरेश,पूजा सिंह पत्नी रमेश,सरिता,धर्म सिंह आदि ने परिवारों ने भाजपा परिवार की सदस्यता ग्रहण की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *