केजरीवाल सरकार स्वास्थ सेवा नंबर वन हिमाचल के मुख्यमंत्री खुद जाना पड़ रहा दिल्ली इलाज करवाने :- संजू गर्ग

यह बात आम आदमी पार्टी के युवा मोर्चा के अध्यक्ष संजू गर्ग ने कही उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री तक को दूसरे राज्यों में इलाज करवाने के लिए जाना पड़ रहा है तो आम इंसान को इलाज के लिए कहा कहा भटकना पड़ता होगा यही नही उन्होंने कहा हिमाचल प्रदेश में पेट मे इंफेक्शन तक का इलाज नही हो पा रहा

हिमाचल के लोकप्रिय मुख्यमंत्री की स्वास्थ विभाग की सभी सुविधाएं केजरीवाल सरकार के सामने बोनी साबित हुई
मुख्यमंत्री सुक्खू जी के पेट में इन्फेक्शन की वजह से आज हमारे प्रदेश मुख्यमंत्री जी को अपने इलाज के लिए दिल्ली जाना पड़ रहा है
क्या हिमाचल सरकार की स्वास्थ व्यवस्था इतनी चरमरा गई है की अब हमारी हिमाचल सरकार को भी हिमाचल स्वास्थ व्यव्स्था पर विश्वास नही रहा और उन्हें अपने इलाज के लिए अन्य राज्य की स्वास्थ व्यवस्था का लाभ उठाने जाना पड़ा
बडे शर्म की बात है प्रदेश के मुखिया को जब अपना राज्य छोड़कर केजरीवाल के राज्य में इलाज के लिए जाना पड़ रहा है इस से ज्यादा शर्म की बात क्या हो सकती है

जब मुख्यमंत्री को आपने आप ही दूसरे राज्य में इलाज के लिए जाना पड़ रहा है तो आम जनता का क्या होगा……….?

हिमाचल सरकार में स्वास्थ व्यव्स्था का इतना बुरा हाल है की कई हॉस्पिटल में तो कई डॉ अपनी मनमर्जी से हॉस्पिटल में आते है है और अपनी मर्जी से जाते है कई डॉ तो 10 बजे से बाद आते है और दोपहर में लंच टाइम से पहले ही निकल जाते है और छुटी भी 4 बजे से पहले ही निकल जाते हैं ऐसा ही नही कई डॉ तो ड्यूटी टाइम में जर्नल ओपीडी के समय ड्यूटी रूम में छुपकर बैठ जाते हैं और मरीज उनका इंतजार करते रहते है
ऐसा इमरजेंसी ड्यूटी में भी देखने को मिलता है कई मरीज तड़पते रहते हैं और डॉक्टर ड्यूटी रूम में ही आराम करते रहते हैं

पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में डॉक्टर अपनी मनमर्जी से बैठते है। मरीज़ परेशान हो रहे है लेकिन कोई भी डॉक्टर अपने कमरे में नहीं होता और
यहां ना ही कोई बोर्ड लगा हुआ है कि कौन सा डॉक्टर छूट्टी पर है व कौन डियूटी पर।
और तो और पांवटा साहिब हॉस्पिटल मे बार–बार अल्ट्रासाउंड समस्या की मांग उठने पर भी आज तक उस समस्या का समाधान नही हुआ बल्कि समाधान के सभी राजनीतिक दल चुनावो के समय पांवटा साहिब हॉस्पिटल मुद्दे अपनी–अपनी रोटियां सेकते हुए नजर आते हैं

आम आदमी पार्टी युवा नेता– संजु गर्ग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *