बैठक में युवाओ ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।वहीं जानकारी देते हुए युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोहब्बत अली और प्रदीप चौहान ने कहा की लोक सभा चुनाव को लेकर पांवटा युवा कांग्रेस ने पूरी तैयारी कर ली है।विधान सभा को 6 जॉन मैं बांटा गया है।ओर जॉन अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगा दी गई है।आने वाले लोकसभा चुनाव में युवा बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे है।शिमला लोकसभा क्षेत्र से विनोद सुल्तानपुरी जी हमारे कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार है जो युवा और मिलनसार है। युवाओं रुझान उनकी ओर काफी देखा जा रहा है।27/04/2024 को विधानसभा में भिन भिन जगह बैठके है जिसको सफल बनाने के लिए युवा साथी पूर जोर मेहनत करेंगे।
इस मौके एनएसयूआई अध्यक्ष प्रिंस,राकेश चौधरी,शुभम चौधरी,दिनेश नेगी, दिनेश कुमार,जावेद अली, मोहसिन अली, राजेश राणा,रिजवान अली,भूरा,रफीक अली,समीर, मेहरुब, असरफ,शराफत,दिलबाग सिंह,प्रीतम सिंह,राजेश चौहान,विक्की कपूर,जीवन सिंह,नरेंद्र सिंह, सोनू खान,उमेश,मोनू,वसीम अली,रिजवान कादरी,शारूख अली,रोहित आदि लोग मौजूद रहे