मेरा वोट, मेरा भविष्य

मेरा वोट, मेरा भविष्य, यही है जन जन का नारा -स्वीप टीम
निर्वाचन आयोग द्वारा गठित उप मंडल पांवटा साहिब की मतदाता जागरूकता स्वीप टीम ने सहायक निर्वाचन अधिकारी गुंजित सिंह चीमा के निर्देशन में डांडा पंचायत में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मतदाताओं को जागरूक किया।
स्विफ्ट टीम के सदस्य जोगिंदर शर्मा ने सब्बै जूणे वोट पाए कविता सुनाकर अपनी टीम का उद्देश्य स्पष्ट किया। स्वीट टीम के नोडल ऑफिसर धनवीर चौहान ने व्यवस्थित मतदान एवं चुनाव में सहभागिता पर मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान हमारे लिए मजबूरी नहीं मतदान हमारे लिए जरूरी है। इस कार्यक्रम में जिला सिरमौर निर्वाचन आईकॉन जीवन प्रकाश जोशी ने कहा कि सब की भागीदारी से मजबूत लोकतंत्र की नींव तैयार होती है। लोकतंत्र के इस पर्व में सभी के द्वारा मतदान आवश्यक है। उन्होंने सभी से निवेदन करते हुए कहा कि 1 जून 2024 को आप अपने सभी कार्यों को स्थगित करके मतदान केंद्र पर जाकर अवश्य वोट डाले।
खंड समन्वयक रुखसाना में जागो मतदाता जागो गीत के माध्यम से सभी मतदाताओं को जागरूक करने के बाद उनका आभार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत प्रधान देवराज ग्राम पंचायत विकास अधिकारी जयपाल शर्मा, रघुवीर सिंह, रामलाल शर्मा, सिलाई अध्यापिका दयावती, संदीप, बी एल ओ किरण बाला हिरदा राम, स्वयं सहायता समूह सदस्य, आशा वर्कर सहित लगभग 50 मतदाता उपस्थित रहे।