शान से फहराया देश का तिरंगा
आम आदमी पार्टी पांवटा साहब के वाइ प्वाइंट स्थित कार्यालय पर आज राष्ट्रध्वज की स्थापना की गई।
आज आजादी की 75 वीं वर्षगांठ और अमृत महोत्सव के उपलक्ष पर आम आदमी पार्टी के बहुत से पदाधिकारी तथा जिम्मेदार कार्यकर्ता पार्टी के हवाई प्वाइंट स्थित कार्यालय पर जुटे और पूरे जोश के साथ देश भक्ति के नारों को बुलंद किया तथा ट्रैक्टर पर लगे डीजे पर देशभक्ति के गीतों ने आसपास के पूरे क्षेत्र वासियों और राहगीरों में जोश भर दिया।
सभी ने कार्यालय की छत पर देश के तिरंगे राष्ट्रध्वज की स्थापना करते हुए राष्ट्रगान गाया और आजादी के त्यौहार की आपस में मुंह मीठा कराते हुए खुशियां बांटी इस मौके पर पार्टी के संगठन मंत्री पोंटा साहब गुरजीत सिंह नंबरदार हरबंस सिंह जसविंदर बिलिंग राजेंद्र सिंह मेजर चरणजीत जैलदार साजिद हाशमी विनय गोयल नवनीत सैनी भूपिंदर सिंह मनिंदर राजा दलवीर गोल्डी बचित्तर सिंह शाकिर अली गुरदीप सिंह वालिया शुभम कुमार पप्पू राम सहित बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी और नौजवान साथी जुटे।
इस मौके पर आते जाते हैं लोगों ने भी ट्रैक्टर पर बज रहे डीजे की धुनों पर देशभक्ति के रंगों में डूब कर पूरा आनंद लिया।
आम आदमी पार्टी पांवटा साहब के वाइ प्वाइंट स्थित कार्यालय पर आज राष्ट्रध्वज की स्थापना की गई।
Leave a comment
Leave a comment