शिमला, हमीरपुर और ऊना से अयोध्या जाएंगी बसें, UP सरकार ने दी अनुमति

जयराम बोले, 1500 पर भी झूठ बोल गए सीएम; पूछा; जब बजट में प्रावधान ही नहीं, तो 1500 कहां से आएंगेउत्तर प्रदेश के अयोध्या धाम के लिए हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बसें शुरू करने को लेकर यूपी सरकार से अनुमति मिल गई है।

*एचआरटीसी के प्रबंध निर्देशक रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि पहले चरण में शिमला, हमीरपुर और ऊना से अयोध्या के लिए बस सेवाएं शुरू की जा रही हैं।*

राज्य के लोगों को प्रभु श्री राम मंदिर के दर्शनों के लिए ये बसें ले जाएगी। इसके लिए हिमाचल और उत्तर प्रदेश के बीच में बातचीत चल रही थी।
अब उत्तर प्रदेश सरकार ने तीन जिलों के इन बस रूट्स को अनुमति दे दी है। बस सेवाएं जल्द शुरू की जा रही है और इसके लिए परिवहन निगम तैयारी कर रहा है। एचटीसी ने अपनी कमाई बढ़ाने के लिए प्रथम दर्शन सेवा शुरू करने का भी फैसला किया है राज्य से 19 धार्मिक स्थानों के लिए यह बस सेवाएं चलाई जा रही हैं। अयोध्या धाम भी उनमें से एक है। इसके लिए बुकिंग सुविधा भी ऑनलाइन उपलब्ध करवाई जाएगी।

परीक्षा से छूटे छात्र दे सकेंगे पेपर, बर्फबारी-बारिश के कारण इम्तिहान नहीं दे सके थे कई बच्चे
खो-खो खेल में किन उपकरणों की आवश्यकता होती है?
ओटीआर प्लेटफार्म में सिर्फ एक बार मोडिफिकेशन, सीएससी के लिए आवेदन विंडो 5 को होगी बंद