आज श्री विश्वकर्मा मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव बड़ी धूमधाम के साथ कान्हा जी को मंदिर के उप प्रधान श्री कमलजीत सिंह और मंजू धीमान जी ने झूला देकर कार्यक्रम की शुरुआत की जिसमें पौंटा साहिब के उभरते हुए सितारे श्री अतिकांत वर्मा जी ने अपने भजनों के द्वारा अपनी सेवाएं दी और उनके अलावा और भी कई गायक दीपक शिवम गुप्ता ,मयंक ,करण जी और शिवम जी ने अपने भजनों की सेवा देकर अपने को कृतार्थ किया। जिससे लोग भाव विभोर होकर झुमने पर मजबूर हो गए। आज विश्वकर्मा मंदिर परिसर में हजारों की संख्या में लोगों ने कान्हा जी को माथा टेककर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर शहर के सभी गण मान्य व्यक्ति मौजूद रहे। और इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए युवा मंडल का महिला मंडल का और श्री विश्वकर्मा मंदिर कमेटी का बहुत सहयोग रहा। जिसमें कार्यक्रम के अंत में विश्वकर्मा मंदिर की महिला मंडल अध्यक्षा मंजू धीमान जी ने सभी पत्रकार बंधुओ का , और सभी कलाकारों का,मंदिर कमेटी का और खास तौर पर नवयुवामंडल रहे और मंदिर के पंडित कविंद्र जी का जिन्होंने इस मंदिर की सजावट में पूर्ण सहयोग किया । और संपूर्ण जनता का जिन्होंने मंदिर के कार्यक्रम को सहज होकर सुना उन सभी का तह दिल से