40वी राज्यस्तर योगा व कल्चर प्रतियोगिता हमीरपुर के नादौन मे लड़के व लड़कियों के वर्ग मे 4 नवंबर सें शुरू हुई थी!इसमें लड़को के वर्ग मे आर्टिस्टस्टिक योग, रीदमिक योग सिल्वर मैडल व आल ओवर सेकंड रनर अप का ख़िताब जिला सिरमौर को मिला! इस उपलब्धि ऐ डी ई पी ओ बीर सिंह ऑफिस इंचार्ज अजय शर्मा ने टीम कोच इंचार्ज सिरमौर को इस उपलब्धि पर बधाई दी! वही स्कूल प्रागण पहुंचने पर हर्ष व कोच धर्मेंद्र चौधरी का जोरदार स्वागत फूल मालयों व ढ़ोल सें किया गया!स्कूल सेक्टरी शशि गुप्ता ने स्टेज सें कोच व खिलाड़ियों का करतल ध्वनि सें स्वागत व उपलब्धियों को स्टेज सें पुरे विद्यार्थियों को अवगत कराया! उन्होंने बताया लगतार स्कूल खेलो मे रिकॉर्ड तोर अचीवमेंट प्राप्त कर रहा है
प्रिंसिपल रघुबीर तोमर एच टी अदृश्य एहमद ने खिलाड़ियों व कोच को स्टेट लेवल पर इस उपलब्धि पर विशेष बधाई दी! इस उपलब्धि पर स्टॉफ स्कूल चतर चौहान, उर्मिल शर्मा, सुशील शर्मा, राकेश, ओमप्रकाश, बलदेव,किरण कपूर, लता, ज्योति शास्त्री, किरण एल टी, सोमचंद, व प्राइमरी स्टॉफ उपस्थित रहा!
एस एम सी अध्यक्ष मान सिंह सभी सदस्यो व पंचायत प्रधान सुरेश कुमार ने भी इस उपलब्धि पर बधाई दी! वही प्रधान एस एम सी मानसिंह सुमन सर्वजीत मुल्क राज राजकुमार पवन कुमार बबर राज ने इस उपलब्धि पर खिलाड़ी स्कूल स्टाफ को विशेष बधाई दी है

















































