पांवटा साहिब स्थित JPREC&T Institute ने उन छात्रों के लिए सुनहरा अवसर

0
13

पांवटा साहिब से बड़ी शैक्षणिक खबर

पांवटा साहिब स्थित JPREC&T Institute ने उन छात्रों के लिए सुनहरा अवसर प्रदान किया है जो 10वीं व 12वीं कक्षा में फेल हो गए हैं या कम अंक लेकर पास हुए हैं। संस्थान का दावा है कि छात्र अब मात्र 60 दिनों में अच्छे अंक से पास हो सकते हैं।

संस्थान के मुताबिक यह बोर्ड सभी सरकारी नौकरियों में मान्य है और अब तक का रिजल्ट 100% रहा है।

यहां से छात्र Arts, Commerce, Science, Management, Computer Application, Engineering, Law, Pharmacy, Agriculture, Nursing, Paramedical, Social Science सहित कई क्षेत्रों में Diploma, Graduation, Post Graduation और Doctoral Studies (Ph.D.) तक की पढ़ाई कर सकते हैं।

संस्थान UGC Approved Universities से संबद्ध है, जिनमें मंगल्यतन यूनिवर्सिटी, गुरु काशी यूनिवर्सिटी, स्वामी विवेकानंद सुभारती यूनिवर्सिटी और सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी शामिल हैं।