नेशनल तीसरा विरसा संभाल गतका मुक़ाबले की तैयारियां हुई पूरी: इंदरजीत सिंह मिक्का

*संत बलबीर सिंह सीचेवाल विशेष रूप से रहे है पहुंच,*

*एसपी ओबराव होंगे मुख्य अतिथि*

हिमाचल यूथ ब्रिगेड के प्रधान इंद्रजीत सिंह मिक्का ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया की 23 अप्रैल को करवाए जाने वाले एक दिवसीय नेशनल गतका कप की तैयारियां पूरी हो चुकी है।

अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह का ने बताया की हिमाचल यूथ ब्रिगेड की ओर से गतका फेडरेशन इंडिया रजि: के सहयोग व सिख शस्त्र विद्या काउंसिल की नुमाइंदगी में दिनांक 23 अप्रैल 2023 दिन रविवार दोपहर 12:00 बजे को तीसरा नेशनल विरसा संभाल गतका मुकाबला पांवटा साहिब गुरुद्वारा ग्राउंड मे करवाया जाएगा।
मीका ने बताया कि इस गतका मुकाबले में अलग-अलग राज्यों से 10 टीमें भाग ले रही हैं। तथा मुकाबले में जीतने वाली टीमों को कैश प्राइज दिए जाएंगे।
मीका ने बताया कि इस गतका मुकाबले के मुख्य अतिथि श्री एसपी ओबराय होंगे होंगे। इस मौके पर विशेष रूप से श्रीमान संत बाबा बलबीर सिंह सीचेवाल सांसद (भारत सरकार) विशेष रुप से पहुंच रहे हैं।
मीका ने बताया कि इस मौके पर विशेष अतिथि अवनीत सिंह लांबा, हरप्रीत सिंह रतन, प्रेसिडेंट गतका फेडरेशन ऑफ इंडिया हरचरण सिंह भुल्लर आईपीएस , सोहल सिंह उपाध्यक्ष जीएफआई, दविंदर सिंह भंगू प्रोटोकॉल सुप्रिडेंट पंजाब सरकार एवंम वाइस प्रेसिडेंट पंजाब गतका एसोसिएशन, व बलजिंदर सिंह तूर जनरल सेक्टरी जीएफआई, विशेष रुप से पहुंच रहे हैं।

AMH News

AMH News एक प्रमुख हिंदी समाचार पोर्टल है, जो ताजगी और सटीकता के साथ देश-विदेश की ताज़ा घटनाओं और मुद्दों पर विस्तृत जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल राजनीति, खेल, बॉलीवुड, समाज, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, स्वास्थ्य, और अन्य प्रमुख क्षेत्रों से संबंधित समाचारों का अद्यतन प्रसारण करता है।

More From Author

कर्नाटक में स्टार प्रचारक होंगे सुखविंदर सिंह सुक्खू, हिमाचल में चुनाव जीतने के बाद मिली बड़ी जिम्मेदारी

चाइल्ड हेल्पलाइन लाइन के सहयोग से राजकीय उच्च पाठशाला मालोवाला मे बच्चों से सम्बन्धित कानूनों और अधिकारों के बारे एक विशेष शिविर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *