गाँव बहराल मे हाथियों ने किसानो के खेत मे लगे दो टूबवेल के पाइप तोड़ डाले और कई भीगे गेहूँ कि फसल को बरबाद कर दिया। और इसके बाद हाथियों का झुण्ड गुरु द्वारा कोंच बेली कि फेंसिंग तारे तोड़ कर हाथी गुरुद्वारे के आनदर दाखिल होकर काफ़ी नुक़सान किया। इस मोके पर भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष Jasvinder singh Billing ,हर्षमोहन रिंज ओफिसर माजरा ,श्रीमती हमामी जी वन विभाग गार्ड ,अमरीक सिंह वन विभाग गार्ड, क़बूल सिंह वन विभाग गार्ड व कई किसान उपस्थित रहे।और गाँव बहराल के किसानो ने वन विभाग से यह माँग कि है कि जल्द इन हथियो का कोई समाधान करें वरना किसान वन विभाग का घेराव करेंगे। और इस मोके पर उपस्थित रिंज ओफिसर हर्ष मोहन जी ने किसानो को यह असुवासन दिया है कि जल्द वन विभाग इन हाथियों को दूर के जंगलो मे खदेड़ देंगे।
AMH News
AMH News एक प्रमुख हिंदी समाचार पोर्टल है, जो ताजगी और सटीकता के साथ देश-विदेश की ताज़ा घटनाओं और मुद्दों पर विस्तृत जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल राजनीति, खेल, बॉलीवुड, समाज, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, स्वास्थ्य, और अन्य प्रमुख क्षेत्रों से संबंधित समाचारों का अद्यतन प्रसारण करता है।