क्या पोंटा साहिब के करण अर्जुन की भूमिका निभायँगे इंद्रजीत मिक्का वे मनीष ठाकुर

आज दिनांक 27 मार्च 2022 को आम आदमी कार्यालय मेंइंद्रजीत सिंह मिक्का वे संजू गर्ग की अध्यक्षता में एक मीटिंग रखी गयी जिसमे जिसमें सेकड़ो कार्यकर्ताओं ने भाग लिया इसमें इस मीटिंग का मुख्य उद्देश्य 6 तारीख को होने वाली रैली था तथा साथ ही साथ इसमें मनीष ठाकुर ने भी अपने सेकड़ो समर्थकों के साथ सामिल हुए
इसके साथ ही मिक्का एवम संजू गर्ग ने बताया कि अभी तो और भी बहुत से जानें माने पोंटा विधानसभा के चेहरे आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते है और ये बहुत जल्द एक दो दिन में हो सकता है
मिक्का ने कहा आम आदमी पार्टी हिमाचल में उभरती हुई एक बहुत बड़ी पार्टी है जो इस समय हिमाचल प्रदेश में तीसरे विकल्प के रूप में उभरती हुई नजर आ रही है
आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश में अपनी शुरुआती रैली मुख्यमंत्री जीके गढ़ में करने जा रही है जिसमें आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल जी एवं पंजाब के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भगवंत मान जी आ रहे हैं और वह हिमाचल में एक विशाल रैली का संबोधन करेंगे इसके लिए आम आदमी पार्टी पोंटा साहिब ने सभी कोटा वासियों से अपील की है की सभी पोंटा के साथी भारी से भारी संख्या में मंडी जिले में हो रही रैली में चले जाने आने एवं खाने की व्यवस्था आम आदमी पार्टी पोंटा साहिब के कार्यकर्ताओं के द्वारा की जाएगी
जो भी साथी पोंटा साहिब से मंडी जिले में हो रही आम आदमी पार्टी की पहली

रैली में संजू गर्ग ने नम्बर जारी करते हुए कहा जो व्यक्ति पोंटा साहिब से मंडी जाना चाहता है वो इन न0 पर कॉल कर सकता है यही न0 पार्टी जॉइन भी कर सकता है
8219523757,9736100040,8629026970

मिक्का, बलवंत, संजू, रणवीर, सुनील, पम्मी, आशु, सुरज, सौरव तिवारी, पिंकी, संजीव डोगरा, राहुल, रोहित, जाबिर, रिंकू, बंटी, जयपाल, गौरव, नितिन, पंकज, सुखपाल, मोहित, जितेंद, मिंटू, कन्नू,जावेद, अभिषेक खान, अभिजीत, हनी, लाडी, रवि, हरप्रीत, सुखी, मनोज, दीपक, अरुण आदि ने इस मीटिंग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *