भूरा गुट के दविंदर सिंह काला ने मारी बाज़ी, 43 वोटों से जीते

0
34

अध्यक्ष पद पर जस्मेर सिंह भूरा विजयी, सभी पदों पर भूरा गुट का दबदबा

पांवटा साहिब | सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन चुनाव 2025

भूरा गुट ने किया क्लीन स्वीप, यूनियन की कमान फिर मजबूत हाथों में

🔸 अध्यक्ष पद
जस्मेर सिंह भूरा – 588 वोट (विजेता)
बलजीत सिंह नागरा – 413 वोट

🔸 उपाध्यक्ष पद
दविंदर सिंह उर्फ पप्पी – 377 वोट (विजेता)
महिमा सिंह – 354 वोट
रेशम सिंह – 277 वोट

🔸 जनरल सेक्रेटरी पद
विजय शर्मा (डिम्पल)– 538 वोट (विजेता)
कुलदीप खंडूजा – 463 वोट

🔸 अड्डा इंचार्ज
दविंदर सिंह काला – (विजेता)
पिंटू – 481 वोट

भूरा गुट के सभी प्रमुख उम्मीदवारों की जीत ने यह दिखा दिया कि यूनियन में उनका जनाधार बेहद मजबूत है। चुनाव परिणामों के बाद समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और भव्य जश्न भी मनाया गया।