पंचायत भवन परदूनी में आयोजित किया बाल संरक्षण जागरूकता शिविर।*

दिनाँक 27 जून 2022 को जिला बाल सरंक्षण इकाई सिरमौर व बाल विकास परियोजना कार्यालय पांवटा साहिब द्वारा परदूनी स्थित पंचायत भवन में एक दिवसीय बाल संरक्षण जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उदेश्य बाल विवाह व बाल शोषण के मामलों में रोक लगाना व बच्चों से जुड़ें सभी कानूनों की जानकारी प्रदान करना था ।
संरक्षण अधिकारी सोहन पुण्डीर ने जिला बाल सरंक्षण इकाई सिरमौर का परिचय दिया तथा इस इकाई की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी l साथ ही उन्होंने किशोर न्याय अधिनियम 2015, बाल विवाह निषेध कानून, पूर्व गर्भाधान और प्रसव पूर्व निदान तकनीक (PCPNDT) अधिनियम, 1994, गुड टच-बैड टच व बाल अधिकारों बारे विस्तृत जानकारी दी । बाल विकास परियोजना कार्यालय पांवटा साहिब से पर्यवेक्षक श्रीमती नीलम ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं की जानकारी प्रदान की। परामर्शदाता प्रवीन अख़्तर ने बाल मजदूरी निषेध अधिनियम, नशा निवारण बारे जानकारी प्रदान की । आउटरीच वर्कर श्रीमती आइशा ने बाल बालिका संरक्षण योजना व चाइल्‍डलाईन 1098 की जानकारी दी । शिविर में गुड़ टच् व बेड टच् पर आधारित फिल्म कोमल प्रतिभागियों को दिखाई गई।
प्रधान श्रीमती सरोज देवी ने जिला बाल सरंक्षण इकाई सिरमौर का इस शिविर को आयोजित करने के लिये धन्यवाद किया और आश्वासन दिया कि विभाग द्वारा दी गयी महत्वपूर्ण जानकारी को समस्त ग्राम वासियों तक पहुंचाया जाएगा । इस शिविर मे पंचायत प्रधान सरोज देवी, पर्यवेक्षिका श्रीमती नीलम, बाल कल्याण समिति सदस्य अमित कुमार, वार्ड सदस्य कमलेश देवी, सीमा देवी, व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहित लगभग 120 लोगों भाग लिया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *