श्री साई अस्पताल नाहन में स्कूली छात्र छात्रों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

श्री साई अस्पताल नाहन में स्कूली छात्र छात्रों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में नाहन के सात स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। अस्पताल के दन्त चिकित्सा विभाग द्वारा आयोजित इस चित्रकला का विषय हैप्पी एन्ड हैल्थी ओरल हेल्थ था। इस प्रतियोगिता में सात स्कूलों के लगभग 105 छात्र छात्रों ने भाग लिया। बच्चों ने दन्त विषय पर बहुत सूंदर चित्र बनाये।
इस चित्रकला प्रतियोगित में ग्रुप 1 में ए ० वी ० एन स्कूल के साधना और देवांश ने प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एस वी एन स्कूल के कृशव ने तीसरा स्थान हासिल किया। ग्रुप 2 में एस वी एन स्कूल के भिभाषी। ए ० वी ० एन स्कूल के वर्षा , नितिन ने दूसरा एवं तीसरा स्थान हासिल किया।
इस प्रतियोगता में निर्णायक की भूमिका गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के ड्रॉइंग इंस्ट्रक्टर शबनम , सिरमौर सांस्कृतिक संग्रालय, त्रिलोकपुर के इंचार्ज चन्दन शर्मा एवं अस्पताल के सी ओ ओ मनोज कुमार ने निभाई।
इसके साथ साथ डेंटल चिकित्सक डॉ प्रियंका जग्गी एवं डॉ विकास पंवार द्वारा सभी बच्चों का डेंटल चेकअप किया और सबसे अच्छे ओरल हेल्थ पर तीन बच्चों का चुनाव किया। डेंटल हेल्थ चेकअप में ए ० वी ० एन स्कूल के आरोही , सिरमौर हिल्स स्कूल से हंस , माइंड ट्री स्कूल से अर्णव गर्ग ने डेंटल हेल्थ में पुरस्कार हासिल किया।
कार्यक्रम में श्री साई ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स के चेयरपर्सन डॉ राकेश बेदी एवं मधुबाला बेदी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की एवं विजेताओं को पुरस्कार वितरण किये गए। अस्पताल के सी ओ ओ मनोज कुमार ने बताया की आज के कार्यक्रम में अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल , कार्मल कान्वेंट स्कूल , न्यू एरा स्कूल , सिरमौर हिल्स स्कूल , एस वी एन स्कूल , माइंड ट्री स्कूल व ए वी एन स्कूल के 105 बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उदेश्य बच्चों में ओरल हेल्थ के प्रति जागरूक करना था। डॉ प्रियंका जग्ग्गी ने बच्चो को ओरल हेल्थ के प्रति जागरूक किया। बच्चो को प्रशस्ति पत्र के साथ डेंटल हेल्थ कार्ड भी दिए गए। जिसका उपयोग बच्चे या उनके परिवार के सदस्य अगले तीस दिन तक कर सकते है। उन्होंने सभी स्कूल प्रबंधन , टीचर्स , बच्चों एवं निर्णायक टीम का धन्यवाद् किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *