चाइल्ड लाइन टीम द्वारा आंगनवाड़ी वर्कर व पुलिस की सहायता से रुकवाया बाल विवाह

चाइल्ड लाइन जिला सिरमौर के पास पांवटा साहिब से बाल विवाह का मामला 1098 के माध्यम से प्राप्त हुआ जिसमे गुप्त रूप से सुचना मिली थी कि आज दिनांक 12-05-2022 को पॉटा साहिब के देवीनगर में नाबालिक बच्ची की शादी करवाई जा रही है

मामले में चाइल्ड लाइन टीम सदस्य राम लाल चौहान व काउंसलर अंजना कुमारी द्वारा मामले में बच्ची की आयु Govt . Model Girls Senior Secondry School Paonta Sahib से प्राप्त की गई जो कि ( 09-08-2006 ) थी जिसके अनुसार बच्ची की उम्र 18 वर्ष से कम पाई गई । टीम द्वारा मामला पुलिस को मेल व फ़ोन के माध्यम से सूचित किया और आंगनवाडी कार्यकर्ता के साथ बच्ची के घर का दौरा किया ।

इस दौरान पुलिस भी वहां पर पहुँच गई । मामले में बच्ची और बच्ची के माता पिता से बात की जिसमें बच्ची के माता पिता द्वारा बताया की हम बच्ची की शादी करवा रहे है । टीम द्वारा बच्ची और बच्ची के माता पिता की काउन्सलिंग की गई जिसमें उन्हें बाल विवाह के बारे में जानकारी दी । बच्ची के माता पिता का कहना था की हम शादी को रुकवा देंगे और बारात को वापिस भेज देंगे । बच्ची के माता पिता द्वारा बारात को वापिस भेज दिया । टीम द्वारा बच्ची को बाल कल्याण समिति को पेश किया गया | बाल कल्याण समिति द्वारा बच्ची की काउन्सलिंग की जिसमें बच्ची के माता पिता द्वारा कहा की हम बच्ची की शादी नहीं करवाएंगे जब तक बच्ची 18 वर्ष की नहीं हो जाती तथा बच्ची को तब तक अपने पास रखेगे तथा 18 वर्ष की पूरी होने तक हम बच्ची की शादी नहीं करवायेगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *