मास्टर्स गेम्स गोवा में महिला हॉकी टीम हिमाचल ने जीता रजत पदक

गोवा में संपन्न हुई राष्ट्रीय मास्टर्स खेलो में हिमाचल की महिला हाकी टीम राष्ट्रीय प्रतियोगिता में रजत पदक लेकर लौटी है, रजत पदक लेकर लौटी टीम में सिरमौर जिले की ग्राम पंचायत कोलर की रानी चौधरी शिक्षा विभाग में जेबीटी के पद पर राजकीय प्राथमिक पाठशाला मलाहन शिक्षा खंड ददाहू में वर्तमान में कार्यरत है

रानी चौधरी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हिमाचल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाईनल में प्रवेश किया और फाईनल में केरल की टीम को 3-0 से मात देकर फाईनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल मैच में पहला गोल केरल पर रानी चौधरी व दूसरा गोल पूजा शर्मा ने मात्र 5 मिनट में किया।

फाइनल में हिमाचल का मुकाबला महाराष्ट्र के साथ हुआ जिसमें हिमाचल की महिला टीम उपविजेता रही और रजत पदक हासिल किया।

हिमाचल की टीन में कांगड़ा से शगुन डोगरा, फतेहपुर की मीना कुमारी, अंजना, पूजा शर्मा व सीमा देवी ऊना, सपना ऊना, चंदा देवी भोजनगर, शनी-चौधरी ग्राम पंचायत कोलर सिरमौर व कमलेश कश्यप पुरुवाला सिरमौर सुमन, पिकी, नीलम सोलन, व सौनी भण्डारी किन्नौर ने भाग लिया,

रानी चौधरी स्पोर्टस होस्टल की माजरा की छात्रा है जिन्होंने कई मैडल, स्टेट व नेशनल में अपने नाम किए हैं।

इससे पहले देहरादून में दूसरी राष्ट्रीय मास्टर्स खेल में हिमाचल की राष्ट्रीय हाकी टीम में रानी चौधरी कि टीम रजत पदक लेकर लौटी थी।