जिला बाल संरक्षण ईकाई सिरमौर के द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालय खाला कियार में एक दिवसीय जागरूकता शिविर

जिला बाल संरक्षण ईकाई सिरमौर के द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालय खाला कियार में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया I इस एक दिवसीय जागरूकता शिविर का मुख्य उद्देश्य बच्चों को उनके बाल अधिकारो से जागरुक करना था l कार्यक्रम के शुरुआत में राजकीय माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक श्री धीरज भारद्वाज जी ने ज़िला बाल संरक्षण ईकाई का परिचय दिया व मंच का संचालन करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की I सबसे पहले ज़िला बाल संरक्षण ईकाई सिरमौर से परामर्श दाता श्रीमति प्रवीन अख़्तर ने बाल विवाह एक्ट 2006, नशाखोरी,जिला बाल कल्याण समिति की कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला l ज़िला बाल संरक्षण ईकाई सिरमौर से संरक्षण अधिकारी श्रीमति संतोष कुमारी ने विभाग द्वारा संचालित फोस्टर केयर योजना, स्पॉन्सरशिप, आफ्टर केयर, एडॉप्शन व बाल श्रम एक्ट 2016, गुड टच और बेड टच को विस्तार पूर्वक बच्चो से सांझा किया और बच्चों से बाल विवाह ओर बाल श्रम न करने का वादा लिया l स्वास्थ्य विभाग से मेल हेल्थ वर्कर श्री दीपक शर्मा जी ने बच्चों को PCAPN D एक्ट 1994 ओर गुड हैल्थ टिप्स से बच्चों को जागरुक किया l राजकीय माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका श्रीमति संतोष चौहान ने the Right of to free and compulsory Education Act 2009 पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को स्कूल न छोड़ने का आग्रह किया l चाइल्ड हेल्प लाइन से श्री सुरेश पाल ने चाइल्ड हेल्प लाइन की कार्य प्रणाली तथा POCSO Act -2012 से बच्चों को जागरुक किया l कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के मुख्य अध्यापक श्री जगत सिंह पवार जी ने जिला बाल संरक्षण ईकाई का इस शिविर का आयोजन करवाने के लिए धन्यवाद किया व सभी बच्चों को शिविर में बताए जाने वाले अधिनियमो पर अमल करने को कहा और प्रत्येक जन तक यह योजनाएं व अधिनियम को पहुंचाने को भी कहा जिस से जागरूकता फैलाने में जिला बाल संरक्षण ईकाई को सहयोग मिल सके l राजकीय माध्यमिक विद्यालय खाला कियार के सभी अध्यापक व बच्चों सहित शिविर में 250 प्रतिभागियो ने भाग लिया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *