क्षेत्रीय विकास समिति टिम्बी में समापन समारोह के मुख्य अतिथि रहे मंत्री ठाकुर हर्षवर्धन चौहान।

जिला सिरमौर के दुर्गम क्षेत्र शिलाई विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत क्षेत्रीय विकास समिति टिम्बी में पहली बार हो रही खेलकूद प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज किया और आज समापन समारोह में विभिन्न खिलाड़ियों ने अपनी बेहतरीन प्रदर्शन किया जिसके मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश में मंत्री और स्थानीय विधायक ठाकुर हर्षवर्धन चौहान रहें जिन्होंने इस समिती को हर प्रकार का सहयोग करने और युवाओं को नशे से दूर रहने का आव्हान किया, समिति के महासचिव ठाकुर कपिल शंकवाण ने जानकारी देते हुए बताया कि कबड्डी में सेमीफाइनल यंग ब्रदर मिल्ला और शकोली के बीच हुआ जो बहुत बहुत ही रोमांचक हुआं और शकोली टीम इसमें विजेता बनी तो वहीं बालीबाल में सेमीफाइनल में हरिपुरधार और भाटा वाली पांवटा साहिब के बीच हुआ जिसमें दोनों टीम ने एक एक सेट जीता और रोमांचक मुकाबले में भाटा वाली पांवटा साहिब रोमांचक मुकाबले में विजेता बनी, तो वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज सन्ध्या के समय में स्थानीय कलाकारों के द्वारा लोगों का खूब मनोरंजन किया जाएगा, अभी बालीबाल का फाईनल भाटा वाली पांवटा साहिब और पनरानु के बीच रोमांचक हुआ और फाईनल में पुनरानु ने दोनों सेट जितकर बालीवाल में विजेता बनी और वही फाईनल मुकाबला शकोली और किनु के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला और कबड्डी में फाईनल मुकाबला