सार्वजनिक शौचालय की सुविधा के लिएं तरस रहें हैं कफोटा के लोग, सरकार से पुनः निवेदन

आज सैनिक आरामघर पांवटा साहिब में लगा मुफ्त स्वास्थ्य परामर्श एवं जांच शिविर
वर्तमान समय में एक ऐसा क्षेत्र जो अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिए आज भी तरस रहा है। जिस मूलभूत असुविधाओं का दन्ज ख़ासकर इस क्षेत्र की माताएं,बहनें,और बेटियां सबसे ज्यादा प्रभावित हो रही है, तो वहीं आम लोगों को भी इस असुविधा से बहुत ज्यादा समस्या प्रतिदिन देखने को मिल रही है,वह ख़ास पीड़ा और समस्या है, जिला सिरमौर के दुर्गम क्षेत्र शिलाई विधानसभा के अन्तर्गत कफोटा क्षेत्र की, जहां सार्वजनिक शौचालय की मांग स्थानीय जनता वर्षों से कर रहीं हैं। परन्तु अभी तक सरकार व प्रशासन के के माध्यम से अभी तक इस विषय पर कोई खास उत्सुकता एवं सकारात्मक क़दम धरातल देखने को नहीं मिल पा रहे है,कफोटा में बने एक छोटे से सार्वजनिक शौचालय की कितनी बुरी हालात हैं कि उसकी दशा देख कर हर कोई अचंभित और चिन्तित हैं, तो वहीं यह शौचालय वर्तमान में खंडहर के रूप में तब्दील हो चुका है, क्योंकि अब यहां से हाईवे का कार्य शुरू हो चुका है,तो इस प्रकार वर्तमान में आम लोगों और खासकर महिलाओं और बेटियों को कफोटा क्षेत्र में शौचालय के लिए कोई उचित स्थान नहीं है।जिस दशा को देखकर हर व्यक्ति शर्मसार होने को मजबूर हैं,तो वहीं यह एक ऐसा क्षेत्र है जहां पर प्रतिदिन लगभग दस पंचायतों से अधिक लोगों का आवागमन होता है, जिसमें,बोकाला पंचायत,दुगाना पंचायत, शिल्ला पंचायत,कोटा पांव पंचायत,टिटियाना पंचायत, ठोटा पंचायत, पभार पंचायत,जाखना पंचायत,माशु च्योग पंचायत,शरली पंचायत, कमरऊ पंचायत इत्यादि अनेकों पंचायतों का केंद्र बिंदु पड़ता है। और कोई कार्यालय के कारण कफोटा क्षेत्र की और रुख करते हैं तो कोई सामान लेने, तो कोई प्रारम्भिक स्वास्थ्य सुविधा लेने तो कोई शिक्षा ग्रहण करने,तो कोई मन्दिर जाने इत्यादि अनेकों कारणों से इस क्षेत्र की और लोगों का रुख़ देखने को मिलता है। जहां से होकर लोग दोनों दिशाओं की और रुख़ करते हैं। जैसे पावटा साहिब,नाहन,शिमला,चंडीगढ़ और दूसरी ओर शिलाई,हरिपुरधार, चौपाल,राजगढ़, इत्यादि अनेकों क्षेत्रों की और जा सकते हैं।तो वहीं दूसरी ओर युवाओं को भी इस गंभीर और महत्वपूर्ण विषय पर सरकार और प्रशासन के समक्ष अपनी आवाज मिडिया बन्धुओं के माध्यम से राजनीति से ऊपर उठकर मिलकर समय-समय पर उठाने की भी शाय़द परम् आवश्यकता है, ताकि इस समस्या का जल्द निदान हो सकें। तो वहीं दूसरी ओर स्थानीय विधायक एवं हिमाचल प्रदेश सरकार में मंत्री ठाकुर हर्षवर्धन चौहान जी से भी निवेदन और आग्रह रहेगा कि इस महत्वपूर्ण विषय पर संज्ञान लेने की अनुशंसा करें, ताकि महिलाओं,बच्चों, बेटियों और आम लोगों को सार्वजनिक शौचालय की सुविधा उपलब्ध हो सके, जिस क्षेत्र में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग शिरक़त करते हैं, हमें भी अनेकों बार इस क्षेत्र की असुविधा और आम लोगों से इस विषय पर मिलने और चर्चा करने का मौका मिला, जिसमें सभी का यही सुझाव व मांग रही कि हमारे इस कफोटा क्षेत्र में एक भव्य एवं सुन्दर सार्वजनिक शौचालय का जल्द निर्माण करवाया जाएं, तो साथ ही दूरदराज से आए यात्रियों को शौचालय के साथ साथ स्नानागार की भी सुविधा उपलब्ध हो तो इस क्षेत्र को बहुत बड़ी राहत और व्यवस्था मिल पाएगी ऐसा निवेदन और आग्रह रहेगा, और उम्मीद करते हैं कि भविष्य में सरकार, प्रशासन या फिर नेशनल हाईवे अथॉरिटी इस क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करवाएं।
*स्वतन्त्र लेखक-हेमराज राणा सिरमौर*