सोलन का स्थापना दिवस आज

सोलन हिमाचल प्रदेश राज्य में सोलन जिले का जिला मुख्यालय है जिसका अस्तित्व 1 सितंबर 1972 को हुआ । हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी नगर परिषद, यह राज्य की राजधानी शिमला से 46 किलोमीटर दक्षिण में 1,600 मीटर (5,200 फीट) की औसत ऊंचाई पर स्थित है। । इस जगह का नाम हिंदू देवी शूलिनी देवी के नाम पर है। जून के महीने में हर साल, देवी के नाम पर मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें शूलिनी देवी की शहर में झांकी तथा ठोडो मैदान मे तीन दिन तक सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य आकर्षण है |सोलन पूर्वी रियासत की राजधानी बघाट की राजधानी थी।

क्षेत्र में मशरूम की खेती के साथ-साथ चम्बाघाट में स्थित मशरूम रिसर्च के निदेशालय (डीएमआर) की वजह से इसे “भारत का मशरूम शहर” भी कहा जाता है।

क्षेत्र में टमाटर के थोक उत्पादन के संदर्भ में सोलन को “रेड गोल्ड” का नाम दिया गया है। यह शहर चंडीगढ़ और शिमला के बीच कालका-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है। कालका शिमला छोटी रेल लाइन सोलन से होते हुए गुजरती है तथा एक मान्यता प्राप्त विश्व धरोहर है।

एक नज़र में
क्षेत्र: 1936 Sq. Km.
आबादी: 580320
भाषा: हिंदी, पहाड़ी
गाँव: 2614
पुरुष: 308754
महिला: 271566

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *