श्री साई अस्पताल बना एडवर्स ड्रग रिएक्शंस मॉनिटरिंग सेंटर

जिला सिरमौर का श्री साई मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय , भारत सरकार के भारतीय भेषजसंहिता आयोग द्वारा एडवर्स ड्रग रिएक्शंस मॉनिटरिंग सेंटर बनाया गया है। भारत के नेशनल कोआर्डिनेशन सेंटर – फामार्कोविजिलेंस प्रोग्राम एवं इंडियन फरमाकपोइए कमीशन ने नाहन स्थित श्री साई अस्पताल को मॉनिटरिंग सेंटर बनाने की मजूरी दी है ।श्री साई ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स के निदेशक डॉ दिनेश बेदी ने बताया की फामार्कोविजिलेंस रोगी की देखभाल में सुधार और नकारात्मक दुष्प्रभावों के जोखिम को कम करने के लिए दवाओं के कठोर परीक्षण को सुनिश्चित करता है। साथ ही दवा के सकारात्मक एवं नकारात्मक प्रभावों का मूल्यांकन करता है। उन्होंने ने बताया की फामार्कोविजिलेंस दवाओं के दुष्प्रभावों के जोखिम को कम करने के लिए श्री साई अस्पताल को एडवर्स ड्रग रिएक्शन मॉनिटरिंग सेण्टर के तौर पर अधिकृत किया है, जिस में कोई भी व्यक्ति या हेल्थ केयर प्रोफेशनल किसी दवा के दुष्प्रभावों के विषय में सुचना टोल फ्री नंबर 180 0 180 3024 पर दर्ज कर सकते है। या फिर श्री साई अस्पताल में 70181-03200 पर कॉल कर के दवा के विषय में जानकारी दे सकता है।
श्री साई अस्पताल के निदेशक डॉ दिनेश बेदी ने बताया की श्री साई अस्पताल में मॉनिटरिंग सेण्टर स्थापित होने से जिला सिरमौर के लोग दवाओं के प्रभावों को दर्ज करने में सहायक बन सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *