शिलाई से चंडीगढ़ के लिए अगर सरकारी बस सेवा की पहल

शिलाई से चंडीगढ़ के लिए अगर सरकारी बस सेवा की पहल करें मंत्री महोदय जी तो आम जनता ओर विधार्थियों के लिए बहुत बड़ी सुविधा और राहत मिलेगी..

जिला सिरमौर के दुर्गम क्षेत्र शिलाई से अगर स्थानीय मंत्री महोदय जी के रहनुमाई से सरकारी बस सेवा शुरू की जाती है तो ना जाने ग़रीब आम जनता जो स्वास्थ्य और आर्थिकी के अभाव में रास्ते में ही दम तोड देती है को समय पर और आर्थिक तौर पर एक बहुत बड़ी राहत और साथ ही सैकडो विधार्थियों को भी सुविधा उपलब्ध हो जाएगी’
आज जहां हम आधुनिकता के युग में प्रवेश कर चुके हैं और हमारे जिला सिरमौर ओर शिलाई जैसे दुर्गम क्षेत्रों में आज कुछेक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हो रही है तो वहीं अगर हम अपने विधानसभा क्षेत्र में सरकारी ट्रांसपोर्ट पर प्रकाश डाले व चर्चा करें तो अन्य विधानसभा ओर अन्य जिलों के मुकाबले शिलाई में सरकारी बस सेवाओं का कई दशकों से अपार अभाव और समस्या रही है परन्तु फिर भी अगर स्थानीय विधायक और वर्तमान मंत्री महोदय ठाकुर हर्षवर्धन चौहान जी अपनी इच्छा शक्ति ओर समाजसेवा हित में शिलाई से चंडीगढ़ के लिए सरकारी बस सेवा शुरू करने की हामी भरते हैं तो इस सुविधा से सबसे ज्यादा लाभ और राहत हम सभी ग़रीब आम जनता को राहत मिलती रहेगी और यहां मैं दोहराना चाहूंगा कि शिलाई से चंडीगढ़ के लिए हर दिन सेकंडों व्यक्ति सबसे ज्यादा अगर जाने का कारण है तो वह है स्वास्थ्य ओर शिक्षा जहां देश का सबसे बड़ा स्वास्थ संस्थान (PGI) है जहां पर अलग-अलग गांव क्षेत्र से स्वास्थ्य लाभ और आपातकालीन स्थिति में शिलाई से चंडीगढ़ के लिए रूख करना पड़ता है तो वहीं दूसरी जगह चंडीगढ़ शिक्षा ग्रहण करने और बेहतर से बेहतर शिक्षण संस्थान के लिए पूरे देश में विख्यात है तो इस उद्देश्य से भी हमारे शिलाई विधानसभा से अनेकों छात्र छात्राएं हर दिन प्रस्थान करते हैं और काफी हद तक चंडीगढ़ में भी पदस्थापित ओर संघर्षरत है क्योंकि हमारे क्षेत्र से सैकड़ों युवा, विधार्थी अपने जीवन को बेहतर ओर सुनहरा बनाने के लिए सुप्रसिद्ध शहर ओर शिक्षण संस्थान के लिए प्रसिद्ध चण्डीगढ़ में रहते हैं और शिक्षा ग्रहण ओर अच्छे अच्छे शिक्षण संस्थाओं में अपनी सेवाएं और शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं तो वहीं हमारे क्षेत्र से अगर सरकारी बस सेवा शुरू हो जाए तो आम जनता को स्वास्थ्य,शिक्षा और समय की बचत होगी ताकि हमे डायरेक्ट बस सेवा के अभाव में अभी चंडीगढ़ से नाहन ओर नाहन से फिर पांवटा साहिब ओर फिर पांवटा साहिब से शिलाई के लिए प्रस्थान करना पड़ता है जिसमें अनेकों बार पांवटा ओर नाहन में ही रात्री ठहराव करना पड़ता है और जो एक गरीब और आम जनता के लिए बहुत बड़ी समस्या ओर विडंबना रहतीं हैं और अगर शिलाई से चंडीगढ़ के लिए सरकारी बस सेवा शुरू होती है तो इन तमाम असुविधाओं से हम शिलाई वासियों के लिए बहुत बड़ी सुविधा और राहत मिलेगी और सबसे बड़ी बात है कि स्वास्थ्य के अभाव में रास्ते में ही दम तोड़ती ज़िन्दगी को एक बहुत बड़ी राहत मिलेगी जो आर्थिकी के अभाव में निजी वाहन ओर अन्य सुविधाएं नहीं ले सकते उन गरीब और आमजनता के लिए ये सरकारी बस सेवा किसी संजीवनी से कम नहीं होगी जहां हमें जानें के लिए भी डायरेक्ट बस सेवा मिल जाएं और आने के लिए भी डायरेक्ट बस सेवा मिल पाएं ओर शाम को हम अपने घर पहुंच पाएं अगर वर्तमान मंत्री महोदय दिलचस्पी और इच्छा शक्ति दिखाने की अनुकम्पा ओर पहल करें क्योंकि आज समय के साथ हर व्यक्ति ओर जनता दिन प्रतिदिन जागरूक और सक्रिय भी होती जा रही है इसी परिप्रेक्ष्य में आज शायद हमारे शिलाई जैसे दुर्गम क्षेत्र में शिलाई से चंडीगढ़ के लिए सरकारी बस सेवा का होना और मंत्री महोदय के ज़हन में भी कदाचित ये बात जरूर होगी और उम्मीद करेंगे कि जिस इच्छा शक्ति,बैवाक शैली और विश्वास के लिए जाने जाते हैं जिनका एक लम्बा राजनीतिक अनुभव ओर जीवन रहा है इसी परिप्रेक्ष्य में आज पुनः उम्मीद करेंगे कि आप जरूर भविष्य में हमारे शिलाई विधानसभा क्षेत्र में जनहित को सर्वोच्च मानकर ये सुविधा उपलब्ध करवाएंगे..!

स्वतंत्र लेखक-हेमराज राणा शिलाई सिरमौर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *