शराब की 96 बोतलों के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता

शराब की 96 बोतलों के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता
पांवटा साहिब में नशा तस्कर के खिलाफ पुलिस टीम ने स्पेशल अभियान शुरू किया है इसी कड़ी में पुलिस टीम ने एक व्यक्ति के रिहायशी मकान में छापेमारी के दौरान देसी शराब और बीयर की बोतलें बरामद कर व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है वहीं व्यक्ति से कड़ी पूछताछ की जा रही है कि कब से नशा तस्करी का कारोबार किया जाता है और कहां से इतनी बड़ी खेप लाई जाती है।
मिली जानकारी मुताबिक मंगलवार पुलिस थाना पुरूवाला की पुलिस टीम गश्त के दौरान हरिपुर टोहाना में मौजूद थी तो विश्वसनीय सूत्रो से सूचना मिली कि एक स्थानीय व्यक्ति निवासी भुंगरनी तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर, उम्र करीब 33 साल अपने रिहाईशी मकान में अवैध तौर पर शराब बेचने का कारोबार करता है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने बिना समय गवाएं जाल बुनना शुरू शुरू कर दिया पुलिस टीम ने उस व्यक्ति के घर पर छापा मारा और उसके रिहाईशी मकान की तलाशी ली तो तलाशी के दौरान उसके घर के आंगन में बने टीन शैड़ के अऩ्दर से निम्नलिखित अवैध शराब FOR SALE IN HARYANA ONLY की वरामद हुई शराब मार्का चार्ली माल्टा 24 बोतले, बीयर मार्का किंगफिशर 72 बोतले बरामद हुई।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी वीर बहादुर ने कहा कि पुलिस कप्तान के आदेश अनुसार नशा तस्करों पर पुलिस टीम लगातार कार्यवाही कर रही है इसी कड़ी में आज 96 बोतल शराब की बरामद की है पुलिस में उपयुक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *