वर्षों से सार्वजनिक शौचालय को तरसता पांवटा साहिब का बद्रीपुर चौक

जिला सिरमौर में स्थित पांवटा साहिब के मुख्य चौक बद्रीपुर में पिछले पांच वर्षों से आम लोगों और विशेषकर महिलाओं को शौचालय की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है, जो बहुत ही चिंताजनक और दुखद विषय है, पांवटा साहिब जैसा औधौगिक क्षेत्र और इससे भी बढ़कर की पांवटा साहिब को गुरु की नगरी कहां जाता है, जहां प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु और पर्यटक पांवटा की और रुख करते हैं,तो वहीं पांवटा साहिब का बद्रीपुर चौक एक ऐसा बहुल संख्यक आबादी वाला क्षेत्र है जहां अनेकों क्षेत्रों की और राहगीरों का आवागमन होता रहता है जैसे नाहन, यमुनानगर, शिलाई,हरिपुरधार, पांवटा साहिब मैन बाजार,गिरि नगर, इत्यादि अनेकों सड़क मार्ग का केन्द्र बिन्दु है, तो वहीं हमने इस बात को खुद भी देखा और अनुभव किया है कि इस क्षेत्र में आम जनता खुलेआम सड़कों के किनारे शौच करने के लिए मजबूर होते हैं, तो वहीं इससे भी बढ़कर अगर किसी को समस्या उत्पन्न होती है तो वह है उन तमाम महिलाओं, बेटियों, माताओं को जिनको इस समस्या से सबसे ज्यादा मुश्किल का सामना करना पड़ता है क्योंकि इस चौक पर अधिकांश लोगों को किसी ना किसी क्षेत्र की और जाने के लिए बसो का इंतजार करना पड़ता है और हम आए दिन देखते हैं कि महिलाओं,बच्चों और बुजुर्गो के लिए शौच के लिए कोई शौचालय अभी तक प्रशासन व सम्बंधित विभाग के द्वारा नहीं बनाया गया है, जो आज हम सभी युवाओं और समाज को भी समय-समय पर जनप्रतिनिधियों, सरकार और स्थानीय प्रशासन से आवाज उठाने का प्रयास करना चाहिए, ताकि भविष्य में जल्द पांवटा साहिब के मुख्य चौक बद्रीपुर में भी एक सुन्दर शौचालय का निर्माण हो सके,अन्यथा आम आदमी और महिलाओं के लिए एक बड़ी समस्या बनकर उभर चुकी है तो वहीं हम सभी युवाओं और समाज का भी नैतिक कर्तव्य बनता है कि हम सभी जनहित के इस समस्या को बैवाकि और ईमानदारी के साथ उठाने का प्रयत्न किया जाए, पांवटा साहिब में जिस प्रकार अन्य विकासात्मक कार्य हो रहे हैं उसी परिप्रेक्ष्य में बद्रीपुर जैसे मुख्य चौक पर भी शौचालय का निर्माण किया जाएं,विदित रहे कि इस चौक से प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन अलग-अलग क्षेत्रों की और रहता है, जिसमें अधिकांश लोग इस चौक पर किसी ना किसी काम से कुछ समय के लिए यहां विश्राम करने के उपरान्त अपनी मंजिल की और अग्रसर हो जातें हैं,इस प्रकार आज मिडिया बन्धुओं के माध्यम से स्थानीय उपमंडलाधिकारी पांवटा साहिब से भी निवेदन और आग्रह करते हैं कि आप पांवटा साहिब के मुख्य चौक बद्रीपुर में जल्द एक सुन्दर शौचालय का निर्माण करवानें की अनुकम्पा करें ताकि आम लोगों और महिलाओं, बेटियों इत्यादि सभी लोगों के लिए एक बेहतर सुविधा इस मुख्य चौक पर उपलब्ध हो सके, ऐसी उम्मीद और आशा हम उपमंडलाधिकारी पांवटा साहिब से करते हैं, क्योंकि हम हिमाचल प्रदेश के अनेकों शहरों, कस्बों में अलग-अलग चौक पर सरकार व प्रशासन द्वारा सुन्दर शौचालय का निर्माण करवाया गया है जिसमें आम लोगों और महिलाओं को शौचालय की बेहतर सुविधा उपलब्ध हो रही है तो वहीं स्नानागार की भी सुविधा उपलब्ध हो रही है, जहां राहगीरों को लम्बे सफ़र की थकावट भी कहीं ना कहीं कम हो जाती है जब यात्रियों को बसों, गाड़ियों ओर ट्रेनों में लम्बे सफ़र के बाद अलग-अलग क्षेत्रों में इस प्रकार की बेहतर और सुंदर शौचालय और स्नानागार की सुविधा उपलब्ध हो सके तो वहीं विशेषकर साफ़ सफाई की भी उचित व्यवस्था उपलब्ध होती रहें। इसलिए आज प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन का ध्यान ऐसे महत्वपूर्ण और गंभीर समस्या पर आकर्षित करना चाहेंगे जो जनता से जुड़ा शाय़द गंभीर विषय है। और उम्मीद करेंगे कि भविष्य में सरकार व प्रशासन इस समस्या का समाधान जरूर करेगी ऐसी उम्मीद करते हैं।
*स्वतन्त्र लेखक-हेमराज राणा सिरमौर*