भाजपा ने निकाली आक्रोश रैली, जयराम बोले- पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं करेगी सरकार

*पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू सरकारी संस्थानों में तालाबंदी करने वाले मुख्यमंत्री के नाम से जाने जाएंगे।*

*यह बात उन्होंने शनिवार को ढालपुर चौक में जिला भाजपा की आक्रोश रैली के दौरान कही। जयराम ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं करेगी।*

प्रदेश में जिस तरह के हालत पैदा किए जा रहे हैं, उसे देखते हुए लगता है कि यह सरकार ज्यादा समय तक नहीं चलेगी। पहली बार ऐसा हुआ है, जब किसी सरकार के खिलाफ विपक्ष मात्र दो से तीन माह के भीतर ही सड़क पर उतर गया है। आज से पहले किसी भी मुख्यमंत्री और सरकार ने बदले की भावना से काम नहीं किया है। मुख्यमंत्री सुक्खू ने विकास में ताला लगाकर कर गारंटियों पर फोकस किया है। जयराम ने कहा कि कांग्रेस की गारंटियां तो पूरी नहीं होंगी, बल्कि कांग्रेस की गारंटी गोल हो जाएगी। कहा कि सीएम पहले कैबिनेट में नहीं रहे, इसलिए उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है। पूर्व सरकार ने जनता की मांग पर खोले संस्थानों में डॉक्टर, एसडीएम, बीडीओ और पटवारी लगाए थे। लोगों को सुविधा मिलना शुरू हो गई थी। कांग्रेस ने सत्ता में आते ही इन्हें बंद कर दिया। अब मुख्यमंत्री ने सूबे में 200 स्कूलों और 20 कॉलेजों को बंद कर दिया है। ऋण लेने पर जयराम ने कहा कि कांग्रेस की पूर्व सरकार 50,000 करोड़ का ऋण छोड़कर गई थी। उनकी सरकार में कुल 69,500 करोड़ का ऋण था। कांग्रेस इसे बढ़ाकर 75,000 करोड़ बता रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *