बद्रीपुर निवासी परमिंदर सिंह ने किया बड़ा खुलासा

*पूर्व प्रधान रामलाल शर्मा ने किए घोटाले के करवाए ₹119000 जमा,*

*बद्रीपुर निवासी परमिंदर सिंह ने किया बड़ा खुलासा*

कुछ महीने पहले जो मैंने परविंदर सिंह ने बद्रीपुर पंचायत में हुए घोटालों कीआरटीआई के माध्यम से खुलासा किया था उस मामले में प्रशासन द्वारा कड़ा संज्ञान लिया गया और मेरे आरोप सही पाए गए हैं जिसका प्रमाण आज मेरे हाथ लगा है पूर्व पंचायत प्रधान रामलाल शर्मा द्वारा जो सरकारी सीमेंट के बैग व ईटू का घपला किया गया था उस एवज में उस की बकाया राशि 119000/ खजाने में रामलाल शर्मा द्वारा जमा करवा दिए गए हैं मतलब साफ है कि घोटाला हुआ था और इन पैसों को जमा करवाने के बाद रामलाल शर्मा ने यह साबित कर दिया है कि उन्होंने अपने 5 साल के कार्यकाल में भ्रष्टाचार को चरम सीमा तक पहुंचाया है रामलाल शर्मा ने जो पंचायत में अपने कार्यकाल के दौरान घोटाला किया है उसमें निर्माणाधीन गली मेन रोड वार्ड नंबर 2 में 41 सीमेंट बैग व भवन खुंबी वाला में 45 सीमेंट बैग व सामाजिक किचन रसोई घर सीमेंट बैग 135 जो कि नहीं बना है 135 कट्टो सीमेंट के बैग व पटवार खाने खेड़ा मंदिर तारूवाला के 24 बैग तथा खुंबी वाला भवन निर्माण में 4923 ईंटों घोटाला किया है इन सब का शेष ₹119000 रामलाल शर्मा द्वारा जमा करवाया गया है। तभी विभाग द्वारा रामलाल शर्मा को अगला चुनाव लड़ने के लिए एनओसी जारी की गई है बड़ा सवाल यह है कि क्या रामलाल शर्मा द्वारा यह सीमेंट के बैग व ईंटों कहां बेची गई है।

अब सवाल यह है कि पूरी बेशर्मी के साथ रामलाल शर्मा फिर से चुनाव में उतर रहे हैं अगला फैसला बद्री पंचायत की जनता जनता का है जिन्हें यह तय करना है कि क्या फिर से किसी भ्रष्टाचारी को पंचायत की कमान सौंपी है या नहीं
आपको बता दें कि अभी बोरवेलकी जांच जारी है मैं जल्द ही के माध्यम से बाकी सभी वार्ड अंदर हुए घोटालों का पर्दाफाश करूंगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *