दिनांक 08-03-2022 को चाइल्ड लाइन काउंसलर अंजना व वॉलिंटियर ज्योति द्वारा धोला कुआ स्लम में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में बच्चो के साथ गतिविधि का आयोजन किया गया जिसमें टीम द्वारा सबसे पहले बच्चो को महिला दिवस के बारे में जानकारी दी गई जिसमे उन्हें बताया गया कि दुनिया भर मे महिलाओं के साथ हो रहे भेदभाव को खत्म करने के लिए यह दिन मनाया जाता है । उसके बाद टीम द्वारा बच्चो के मनोरंजन के लिए बच्चो से वलुन गेम्स भी खिलाई गई इस एक्टिविटी में महिलाओं द्वारा भी भाग लिया गया । स्लम में उपस्थित सभी बच्चों तथा महिलाओं द्वारा कहा गया की हमे यह गतिविधि करने में बहुत आनंद आया । आप ऐसी गतिविधि हमेशा हमारे साथ करवाए । उसके बाद टीम द्वारा बच्चो को 1098 के बारे में जानकारी दी गई जिसमे उन्हें बताया गया कि यदि आप कही पर मुसीबत में फसे बच्चो को देखते है तो आप 1098 नंबर पर उस बच्चे की जानकारी दे सकते है । चाइल्ड लाइन उस बच्चे की मदद करने के लिए उसके पास 60 मिनट में पहुंचने की कोशिश करती है । और साथ ही इस नंबर पर जो भी बच्चा या व्यस्क कॉल करता है उसकी जानकारी को गुप्त रखा जाता है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here