कार्यालय संवाददाता — पांवटा साहिब
पांवटा साहिब में कई दिनों से चल रहा जमीन विवाद नया मोड़ ले आया। ग्रेट खली उर्फ दिलीप राणा ने हाल ही में तहसीलदार और विभाग पर गंभीर आरोप लगाए थे, लेकिन अब तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने सबूतों और दस्तावेज़ों के साथ पूरा मामला सार्वजनिक किया।
प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि खली ने जो आरोप लगाए हैं, वे तथ्यों से परे और भ्रामक हैं। तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने कहा कि ग्रेट खली के ऊपर मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाएंगे।
बताया कि उपलब्ध रिकॉर्ड के अनुसार दिलीप राणा ने बातामंडी क्षेत्र में जमीन नंबर-8 खरीदी है, लेकिन वर्तमान में कब्जा जमीन नंबर-6 पर किया गया है। विभाग ने कई बार खली को डिमार्केशन के लिए बुलाया, लेकिन वे एक भी बार मौजूद नहीं हुए। इसी वजह से विवाद का समाधान आगे नहीं बढ़ पाया।
ऋषभ शर्मा ने बताया कि लगातार 50 दिनों में खली या उनकी टीम ने विभाग को कोई भी वैध दस्तावेज़ नहीं सौंपा। विभाग ने कई अवसर दिए, लेकिन उनकी तरफ से कोई कागज नहीं आया।
तहसीलदार ने कहा कि वह पूरी ईमानदारी से काम कर रहे हैं और किसी भी दबाव में नहीं झुकेंगे।

















































