क्षेत्रीय विकास समिति टिम्बी में आज के मुकाबले।

जिसके मुख्य अतिथि रहे जिला सिरमौर कबड्डी ऐसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप राणा जी, विशिष्ट अतिथियों में कुछ अन्य उधोगपति भी मौजूद रहे , कुलदीप राणा ने अपनी ऐच्छिक निधि से 11000 रूपए भेंट किए तो वहीं उन्होंने कबड्डी खेलने के लिए मेट भी भेंट किए और साथ ही जितने भी समिति की और से मोमेंटो का अनुरोध किया वह सभी मोमेंटो कुलदीप राणा ने इस समिति को भेंट किए और युवाओं को खेल के क्षेत्र बढ़ने के लिए और नशे से दूर रहने का आव्हान किया तो वहीं इस समिति को सफल बनाने के लिए स्थानीय व्यापार मंडल ने भी आर्थिक रूप से सहयोग किया, क्षेत्रीय विकास समिति टिम्बी का यह अनौखा आगाज़ है जिसके अन्तर्गत लगभग दस पंचायतों का केन्द्र बिन्दु है जिसमें युवाओं को आगे बढ़ने के लिए आव्हान भी किया,समिति के महासचिव कपिल शंकवाण ने मंच का संचालन किया और सभी दानी सज्जनों का आव्हान भी किया,इस क्षेत्र में पहली बार इस प्रकार के आयोजन से क्षेत्र के युवाओं और क्षेत्र में खुशी का माहौल बना हुआ है और भविष्य में इस प्रकार के आयोजन को लेकर बहुत सी अपेक्षाएं भी बन चुकी है , तो वहीं इस खेल उत्सव में सोशल मीडिया के माध्यम से लाईव प्रसारण भी हो रहा है और दर्शको की संख्या बहुत ज्यादा देखने को मिल रही है आज का पहला मुकाबला बालीबाल का हुआ जिसमें पहला मुकाबला राणा यंग स्टार मिल्ला और बकरास के बीच हुआ जिसमें राणा यंग स्टार मिल्ला ने इस मुकाबले को बड़े अंतर से जीत हासिल की तथा मिल्ला टीम ने दोनों सेट में जीत हासिल की वहीं आज का कबड्डी का पहला मुकाबला टिम्बी और कांडी के बीच हुआ जिसमें कांडी ने इस मुकाबले को बड़े अंतर से जीत हासिल की, तो वहीं आज का तीसरा मुकाबला शलिया और काशीपुर पांवटा साहिब के बीच हुआ जिसमें काशीपुर पांवटा साहिब ने दोनों सेट में जीत दर्ज की और मुकाबला अपने नाम किया तो वहीं शाम का चौथा मुकाबला बालीबाल का शलिया और टिम्बी के बीच खेला जा रहा है जो बहुत ही रोमांचक होता नज़र आ रहा है और कबड्डी का एक ओर मुकाबला किनु पनोग और मिल्ला के बीच संभावित है