श्री रेणुका जी उपमंडल संगड़ाह देर रात फर्न से लदी पिकअप पकड़ी गई।
DFO उर्वशी ठाकुर ने बताया कि, RO संगड़ाह विद्यासागर के नेतृत्व में राजेंद्र, सतपाल, तनू, मेलाराम व सत्यपाल नामक वन कर्मियों द्वारा उक्त स्थान पिऊलीलाणी पर नाकाबंदी की गई थी।
इसी दौरान एक पिकअप HP-79 2741फर्न से लदी पाया गया।पिक अप चालक नरेश कुमार व 2 अन्य लोगों सहित फर्न कब्जे में लिया गया।35,025 ₹ की जुर्माना राशि वसूले जाने के बाद गाड़ी को रिलीज किया गया।बता दें कि 5 दिन पहले इसी जगह पर रविन्द्र सिंह नामक शख्स की पिकअप पकड़ी गई थी और से 92,120 ₹ की जुर्माना राशि वसूल की गई। जानकारी के अनुसार फूल के बुके अथवा गुलदस्ते की पैकिंग के लिए चंडीगढ़ व दिल्ली जैसे बड़े शहरों में बिरना नामक इस Evergreen green अथवा दुर्लभ की तस्करी की जाती है।