शहीद कमलकांत के शहिद स्मारक परिसर में पौधारोपण किया गया

मेरी माटी मेरा देश एक अभियान के तहत आज ग्राम पंचायत कोटडी व्यास विकासखंड पोंटा साहब के अंतर्गत अमर शहीद कमलकांत के शहिद स्मारक परिसर में पौधारोपण किया गया जिसमें मुख्य रूप से मेरा गांव मेरा देश सहारा संस्था के अध्यक्ष व संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा खंडूजा व संस्थापक एडवोकेट डॉक्टर अनुराग गुप्ता उपस्थित रहे इस मौके पर ग्राम पंचायत प्रधान सुरेश कुमार वार्ड मेंबर कीकर सिंह तथा अन्य गण मान्य व्यक्तियों के साथ बीट अधिकारी वन विभाग श्री राजकुमार शर्मा जी व फॉरेस्ट गार्ड राकेश कुमार उपेंद्र सिंह हितेश लंबरदार व नंबरदार श्री नाथीराम स्थानीय निवासी वरिष्ठ नागरिक श्री सुखराम जी सुखदेव सिंह रपेंद्र सिंह ,अंकुश कुमार तथा ग्राम पंचायत सचिव रामकुमार व एसएमसी प्रधान मान सिंह इत्यादि भारी संख्या में क्षेत्रवासी एकत्रित हुए प्रधान सुरेश कुमार ने बताया कि वन हमारे जीवन के मुख्य संरक्षक हैं और हमें भी संरक्षक के रूप में इनके लिए कार्य करना चाहिए अगर आज वन है तो हमारी धरा हरी-भरी है तभी इस पर मानव जीवन की संभावना है अन्यथा वनों के बिना हम जीवन मात्र एक कल्पना कर सकते हैं यह पौधारोपण अभियान 9 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक चलेगा वह साथ ही वन विभाग से भी प्रधान ग्राम पंचायत ने अनुरोध किया कि हमारे लिए इस क्षेत्र में फेंसिंग या तार बाढ़ का प्रावधान किया जाए जिससे लगाए जाने वाले पौधों को पशुओं से बचाया जा सके इस मौके पर मेरा गांव मेरे संस्था के संरक्षक अनुराग गुप्ता ने पंचायत को हर संभव सहायता करने का वचनबद्धता दिखाएं आपको ज्ञात होगा कि पिछले एक महीना से मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था पौधारोपण अभियान में अपने पोंटा साहिब के क्षेत्र में सुचारू रूप से अभियान चला रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *