पैंसनरस वैलफेयर एसोसिएशन द्वारा धूम धाम से मनाया गया राष्ट्रीय पैंसनरस दिवस

पैंसनरस वैलफेयर एसोसिएशन पांवटा साहब इकाई द्वारा आज पांवटा साहिब के वाई प्वाइंट में स्थित पाल हवेली में राष्ट्रीय पैंसनरस दिवस डा. विपन कालिया की अध्यक्षता में बड़े धूम धाम से मनाया गया।

इस अवसर पर डा. परदेश सबलोक(सह गवर्नर रोटरी क्लब) मुख्य अतिथि रहे। पैंसनरस वैलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष डा कालिया द्वारा मुख्य अतिथि का संस्था की ओर से स्वागत किया.संस्था की ओर से प्रदेश स्तर पर सुन्दर नगर में आयोजित किए जा रहे समारोह के लिए जिला सिरमौर की टीम की सहभागिता पर शुभ कामनाएं दी तथा हर समय पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया.

कार्यक्रम शुरू करते हुए विनोद चन्द छिब्बर व भूपेंद्र सिंह नेगी के 75 वर्ष आयु पूर्ण करने पर सम्मानित किया गया एवं उनकी दीर्घायु व स्वस्थ जीवन की कामना की। अनिता कुमारी को संस्था ने उनके उल्लेखनीय सामाजिक सेवाओं की प्रशंसा की तथा उन्हें सम्मानित किया गया।

इन्द्र पाल सिंह वालिया ने एसोसिएशन पांवटा की वार्षिक गतिविधियों एवं सदस्यों की मुख्य मांगों की जानकारी तथा प्रदेश स्तर पर की जा रही कार्यवाही से अवगत प्रस्तुत की.
इस अवसर पर सदस्यों के मनोरंजन के लिए कुछ खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया गया तथा उनमें प्रथम व द्वितीय रहने वाले विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार दिलाए गए.

1. पाट दी बाल में प्रथम यशपाल, द्वितीय विपन कालिया रहे।

2. ब्लो दी ग्लास में

प्रथम डा.नन्दल व द्वितीय डा. डी. के. चढ्ढा. संस्था की बैठकों में सबसे अधिक उपस्थिति वाले सदस्यों को गत वर्षों की तरह सम्मानित किया गया. जिसमें श्री एन. एस. सैनी को प्रथम व श्री एम. एल. गुप्ता तथा श्री ज्ञान चंद शर्मा को द्वितीय रहे. मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन संदेश में संस्था की गतिविधियों व पैंसनरस दिवस के भव्य रूप में मनाने की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों मान्सिक तनाव दूर करती हैं।

सुन्दर लाल मेहता वरिष्ठ उपाध्यक्ष नें मुख्य अतिथि, अन्य अतिथियों व सदस्यों का धन्यवाद किया.समारोह में डा. कालिया अध्यक्ष व अन्य कार्यकारिणी के पदाधिकारियों सहित 45 सदस्यों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *