सरकार जल्द से जल्द अपने ख़रीद सेंटर कि सफ़ाई करवाए। वरना पिछले साल की तरह SDM ऑफ़िस का घेराव करेंगे_जसविंदर सिंह बिलिंग

किसान कि पहले ही धान कि फसल मे आइ बीमारी के कारण किसानो कि 80 प्रतिस्त तक धान कि फसल बरबाद हो चुकी है और जो फसल बची हुई है सरकार उस बची हुई फसल को ख़रीदने के लिए अबी ये तेह नही कर पाई है कि कोनसी ख़रीद अजेंसी धान ख़रीदेगी। भारतीय किसान यूनियन सदेव किसानो के साथ खड़ी है और आज इस प्रेस नोट के ज़रिए हम सोई हुई सरकार को ये बताना चाहते है कि पोंटा साहिब के बहराल सतिवाला नवादा मनपुरदेवरा भगानी और भी कई गाँवो मे धान कि फसल पक कर तियार हो चुकी है और सरकार को 5 अक्तूबर से धान कि ख़रीद शुरू करनी पड़ेगी।और सरकार जल्द से जल्द अपने ख़रीद सेंटर कि सफ़ाई करवाए। वरना पिछले साल कि तरह इस बार भी किसान अपने धान से भरे ट्रैक्टर तराली लेकर SDM ऑफ़िस का घेराव करेंगे। और जब तक ख़रीद शुरू नही हो जाती तब तक धरना परदर्शन जारी रहेगा। जिसकी जीमेवार सरकार खुद होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *