प्राकृतिक सौंदर्याता ओर पर्यटन की अपार संभावनाओं के वावजूद भी अति सुन्दर देवथल क्रिकेट खेल मैदान

प्राकृतिक सौंदर्याता ओर पर्यटन की अपार संभावनाओं के वावजूद भी अति सुन्दर देवथल क्रिकेट खेल मैदान सुविधाओं के अभाव में खोता जा रहा है अपनी ऐतिहासिक पहचान..

जिला सिरमौर के देवथल गांव का क्रिकेट खेल मैदान जो अपनी प्राकृतिक सौंदर्याता,पर्यटन की अपार संभावनाओं,ओर एक सुन्दर सा गोलाकार क्रिकेट खेल मैदान बना है जिसको देखकर ओर निहार कर धर्मशाला के बर्फ से घिरी धौलाधार पर्वत की चोटियां ओर धर्मशाला का अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की याद दिलाता है ऐसे क्रिकेट खेल मैदान में आज भी सुविधाओं का अपार अभाव है जो बहुत ही दुखद विषय है इस खेल मैदान और देवथल गांव का एक ऐतिहासिक इतिहास भी है कि इस गांव को हिमाचल प्रदेश के निर्माता डॉ यशवन्त सिंह परमार जी ने (इको गांव) का दर्जा भी दिया था जिससे इस सुन्दर,व अदभुत गांव देवथल की अपनी एक अलग पहचान भी रहतीं हैं ये खेल मैदान आज से लगभग 20 वर्ष पूर्व में बना है जिसकी शुरुआत ओर पहल सिरमौर की प्रसिद्ध संस्था शारदा संस्था ने की थी और खेलने के लिए युवाओं को एक मंच प्रदान किया ओर जहां पर एक सरकारी स्कूल भी स्थापित है अभी वर्तमान पंचायत प्रधान के मुताबिक इस गांव में ईको गांव के परिप्रेक्ष्य में इस खेल मैदान में चारों साईड स्ट्रीट लाइटें लगी है,ओर मैदान को समतल किया गया जिसमें 1लाख के लगभग पैसा लगा है ओर पानी का टैंक जरूर बना है और एक खेल मैदान के प्रवेश के लिए गैट बन रहा है परन्तु फिर भी ये सब कार्य ओर क़दम नाकाफी साबित हो रहें हैं जिसमें बड़े स्तर पर पहल करने की परम् आवश्यकता भी है इस खेल मैदान और गांव से अनेकों खिलाड़ी निकले हैं जिसमें पूर्व वर्ष में एक लड़की राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में बालीबाल में प्रथम स्थान हासिल किया था इस क्षेत्र के अन्तर्गत लगभग चार पंचायतें आतीं हैं जैसे लोजा मानल पंचायत,हललाहा पंचायत नैनीधार पंचायत शखोली पंचायत इत्यादि एक बड़ा क्षेत्र आता है इसी नैनीधार पंचायत के गांव धिराईना से विश्व विखयात रैसलिंग खिलाड़ी (The Great Khali) श्री दलीप राणा जी भी आते है जिन्होंने अपनी विश्व अलग पहचान बनाई है परन्तु दुर्भाग्य है कि यहां आज भी खेल जैसी मूलभूत सुविधाएं आज भी उपलब्ध नहीं है आज बहुत गंभीर, ओर दुखद विषय है कि इस गांव के खैल मैदान के लिए कोई विशेष सुविधा और संसाधन सरकार ओर प्रशासन की ओर से उपलब्ध नहीं किए गए और आज यह खेल मैदान अपनी प्राकृतिक सुन्दरता और खेल असुविधाओं के कारण लुप्त होने के कगार पर पहुंच गया है यहां अगर कोई उम्मीद ओर आशा बंधी है तो वह है इस विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक और उधोग,संसदीय,आयुष मंत्री ठाकुर हर्षवर्धन चौहान से जो प्रदेश सरकार में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं तो इसी परिप्रेक्ष्य में इस गांव के युवाओं ओर क्षेत्र के बुद्धिजीवियों ने गुहार ओर आशा व्यक्त की हैं हमारे गांव ओर क्षेत्र में बना खुबसूरत और गोलाकार क्रिकेट खेल मैदान पूरे शिलाई क्षेत्र में सबसे उच्च शिखर,प्राकृतिक सुंदरता, ओर पर्यटन दृष्टि से अन्य क्षेत्र से अलग पहचान रखता है आज हिमाचल प्रदेश के युवा खेल मंत्री श्री विक्रमादित्य सिंह से भी निवेदन ओर आशा रहेगी कि अगर इस क्षेत्र में बने खैल मैदान को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं और अलग पहचान मिलती है तो निश्चित तौर पर ये समस्त सिरमौर में एक अलग क्रिकेट खेल मैदान अपनी अलग पहचान स्थापित करेगा ओर युवाओं को रोजगार और खेल के अनेकों अवसर ओर घर द्वार खैल की सुविधाएं उपलब्ध होगी जिस खेल के कारण हमारे युवा नशे जैसी गंभीर समस्या के शिकार ना होकर खेलो की ओर अग्रसर रहेंगे जिस नशे ने आज समस्त देश व विश्व को अपने आगोश में ले रखा है।
स्वतंत्र लेखक- HRana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *