पाँवटा नगर पालिका बड़ा एकशन सार्वजनिक स्थान पर कूड़ा फेंकने पर दो बैंकों के खिलाफ कार्यवाही

सार्वजनिक स्थान पर कूड़ा फेंकने पर दो बैंकों के खिलाफ कार्यवाही, हुए चालान।

पांवटा साहिब।
नशे के खात्मे के लिए अपनी कलाकारी और प्रतिभा से युवाओं को जागरूक करें हिमाचल के कलाकार।
पावटा साहिब में नगर परिषद ने सार्वजनिक स्थान पर कूड़ा फेंकने पर दो बैंकों के खिलाफ कार्यवाही की है दोनों बैंकों के 5000 प्रत्येक के चालान किए गए हैं कैनरा बैंक और केनरा बैंक के खिलाफ यह कार्रवाई अमल में लाई गई है
ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 के अंतर्गत यह कार्रवाई की गई है एक सरकारी और एक निजी बैंक के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है जानकारी देते हुए नगर पालिका के कार्यकारी अधिकारी एस डी एम गुंजित सिंह चीमा ने बताया कि शहर में स्वच्छता जागरूकता के लिए कई अभियान चलाए गए हैं तथा लोगों को कई बार हिदायत भी दी गई है कि वह सार्वजनिक स्थान पर कूड़ा ना फेंके इसके बावजूद जो लोग ऐसा कर रहे हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है