Himachal में 200 डाक्टर भर्ती होंगे, राज्य सरकार ने दी है स्वास्थ्य विभाग में 380 पद भरने की मंजूरी

0
24

सर्विस कमीशन करेगा भर्तियां, राज्य सरकार ने दी है स्वास्थ्य विभाग में 380 पद भरने की मंजूरी

राज्य सरकार की मंजूरी के बाद स्वास्थ्य विभाग ने बंपर भर्तियों की तैयारी शुरू हो गई है। विभाग में यह भर्तियां पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से होंंगी।

स्वास्थ्य विभाग में लंबे अंतराल के बाद यह भर्तियां होने जा रही हैं और विभाग में मेडिकल ऑफिसर के 200 पद भरे जा रहे हैं। मेडिकल ऑफिसर को पे बैंड लेवल-18 के तहत वेतन दिया जाएगा, जो 56,100 से 1,77,500 रुपए तक होगा। मेडिकल ऑफिसर की इस भर्ती के साथ ही बड़ी राहत मिलने वाली है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्वास्थ्य विभाग में 380 पद सृजित किए हैं।

इनमें 214 चिकित्सा अधिकारियों, तीन मैटर्न, नौ वार्ड सिस्टर, एक रेडियोग्राफर, 83 स्टाफ नर्स, तीन एमएलटी ग्रेड -दो, तीन ओटीए, दो लिपिक, दो फार्मासिस्ट, एक सीनियर असिस्टेंट, एक ड्राइवर, 10 चतुर्थ क्षेणी कर्मचारी, एक माली, दो खंड चिकित्सा अधिकारी, दो स्वास्थ्य शिक्षक, चार फिजियोथेरेपिस्ट, एक आहार विशेषज्ञ , सात सीनियर रेजिडेंट, एक डेंटल मेकेनिक, 30 आकस्मिक चिकित्सा अधिकारियों के विभिन्न श्रेणियों में नए पदों का सृजन किया गया है। अब इन पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हुई है और शुरुआत चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती से हो रही है। स्वास्थ्य अधिकारियों की पहली भर्ती में 200 पदों को भरा जाना है। उधर, स्वास्थ्य निदेशक प्रकाश दरोच के अनुसार विभाग राज्य सरकार से मिलने वाले आदेशों पर अमल कर रहा है। इस क्रम में पब्लिक सर्विस कमीशन के माध्यम से चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती हो रही है।

दो साल में प्रदेश सरकार ने इतने मुलाजिम पक्के किए

बीते दो साल में राज्य सरकार ने 542 चिकित्सा अधिकारियों, 522 स्टाफ नर्सों, 15 लिपिक वर्ग, 08 सांख्यिकी सहायक, 15 जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी, 141 फार्मासिस्ट, दो रेडियोग्राफर, दो ऑप्थैल्मिक ऑफिसर 28 लेबोरेट्री असिस्टेंट, 101 एमएलटी ग्रेड-2, 154 फीमेल हैल्थ वर्कर और 22 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को नियमित किया है। स्वास्थ्य निदेशक ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में बड़े बदलाव आगामी दिनों में देखने को मिलेंगे। इन भर्तियों के साथ ही रोजगार मिलेगा और स्वास्थ्य जगत में खाली चल रहे पदों को भी भरा जा सकता है।