आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के संयुक्त प्रयास राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बोहलियों मे बाल विवाह तथा पोक्सो एक्ट, नशे से बचाव, तथा बच्चों से सम्बन्धित अन्य कानूनों बारे एक विशेष शिविर का आयोजन किया

जिला बाल सरंक्षण कार्यालय सिरमौर तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के संयुक्त प्रयास राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बोहलियों मे बाल विवाह तथा पोक्सो एक्ट, नशे से बचाव, तथा बच्चों से सम्बन्धित अन्य कानूनों बारे एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया । शिविर के प्रारंभ मे जिला बाल सरंक्षण कार्यालय से कुलदीप कुमार समाजिक कार्यकर्ता (Social Worker) ने बाल सरंक्षण इकाई सिरमौर का परिचय दिया तथा इसकी कार्यकारिणी के बारे मे बताया साथ ही बच्चों से सम्बन्धित कानून जेसे बाल श्रम निषेध अधिनियम, शिक्षा का अधिकार अधिनियम तथा बाल विवाह निषेध अधिनियम की जानकारी दी उन्होंने साइबर क्राइम तथा नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे मे भी जानकारी दी और सभी से अपील की कि नशे को रोकने मे सभी अपना योगदान दे क्योंकि बच्चों इस प्रकार के मुद्दे बढ़ते जा रहे हैं ।
इसके साथ ही चाइल्ड हेल्प लाइन से सदस्य राजेंद्र सिंह ने चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 बारे मे बताया कि यह राष्ट्रिय आपातकालीन सेवा हैं जो बेसब बेहरा और मुसीबत में फसें बच्चों (0-18 वर्ष तक) के लिए रात दिन यानी 24 घंटे काम करती हैं । हेल्पलाइन के चार प्रोटोकाल करे बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी साथ ही इसके सही और गलत इस्तेमाल के बारे में भी बताया गया | इस नम्बर पर कॉल करने वाले का नाम और नम्बर किसी को बताया नही जाता जानकारी गुप्त रखी जाती हैं | शिवर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओ की जानकारी दी |
इसके बाद जिला बाल सरंक्षण कार्यालय से काउंसलर प्रवीन अख्तर ने फॉस्टर केयर तथा स्पॉन्सरशिप योजना की विस्तृत जानकारी साथ ही बच्चों को सुरक्षित और असुरक्षित स्पर्श, पोक्सो अधिनियम और बाल विवाह के बारे में भी जागरूक किया गया | इसके बाद नजदीकी प्राथमिक पाठशाला बोहलियों का भी दौरा किया जहाँ पर बच्चों को “कोमल” नामक मूवी भी दिखाई गयी जिसके माध्यम से बच्चों को सुरक्षित और असुरक्षित स्पर्श के बारे में आसानी से जानकारी प्रात हुई और सभी आनंद भी लिया |
इस शिविर मे जिला बाल सरंक्षण कार्यालय से कुलदीप कुमार समाजिक कार्यकर्ता (Social Worker), जिला बाल सरंक्षण कार्यालय से काउंसलर प्रवीन अख्तर, आंगनवाडी वर्कर, चाइल्ड हेल्प लाइन से सदस्य राजेंद्र सिंह, और दो स्कूलों के 21 अध्यापकगण सहित 175 बच्चों ने भाग लिया |

AMH News

AMH News एक प्रमुख हिंदी समाचार पोर्टल है, जो ताजगी और सटीकता के साथ देश-विदेश की ताज़ा घटनाओं और मुद्दों पर विस्तृत जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल राजनीति, खेल, बॉलीवुड, समाज, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, स्वास्थ्य, और अन्य प्रमुख क्षेत्रों से संबंधित समाचारों का अद्यतन प्रसारण करता है।

More From Author

पांवटा की एक फैक्ट्री से नशीली दवाओं की बड़ी खेप बरामद, जांच में जुटी पांवटा पुलिस

कर्नाटक में स्टार प्रचारक होंगे सुखविंदर सिंह सुक्खू, हिमाचल में चुनाव जीतने के बाद मिली बड़ी जिम्मेदारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *