राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मानपुर देवड़ा मैं धूमधाम से मनाया गया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मानपुर देवड़ा मैं वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर चौधरी किरनेश जंग पूर्व एम एल ए एवम उपाध्यक्ष हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे एवम श्री कृष्ण कुमार पूर्व पंचायत प्रधान मानपुर देवड़ा एवम वर्तमान विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष ने विशिष्ठ अतिथि के रूप में शिरकत की अश्विनी शर्मा व चौधरी अरिकेश जंग भी विशेष रूप से उपस्थित रहे । सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री ज्ञान चंद चौधरी जी द्वारा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई ।मुख्य अतिथि एवम विशिष्ठ अतिथियों का स्वागत एवम सम्मान करने के पश्चात विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए साहिबा, करिश्मा, सिमरन आदि छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवम हिमाचली लोकगीत प्रस्तुत किया गया । इसके पश्चात स्नेहा, शगुन, ज्योति, चंद्रकांता, आर्यन, सूर्या, वंश,चेतराम, राजेश, नीरज, अंजली, नैना, मोनिका, रीतू, दीपशिखा,रिंकी, नितिका, गोपी, अवनी, विजेंद्र, करुणा, महक, अंकिता, आदि विद्यार्थियों सहित लगभग एक सौ पचास से अधिक विद्यार्थियों ने पंजाबी, गढ़वाली, हरियाणवी, सिरमौरी नाटी, क्लासिकल नृत्य तथा देश भक्ति गीत व डांस आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।श्री मति अनिता भट्ट प्रवक्ता अर्थशास्त्र ने शानदार तरीके से मंच संचालन के कार्य को अंजाम दिया।पुरस्कार वितरण व मंच व्यवस्था बनाए रखने में कृष तोमर व वंश ठाकुर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा शिक्षा, खेलकूद व अन्य गतिविधियों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया । शिक्षा के क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश की मेरिट में स्थान बनाने वाले विद्यार्थी देवकी, भारती, रोहन, विशाल, स्नेहा, साक्षी व रोहित सहित कक्षा में प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों मेहरूना, साहिल, महक पाल, रीतू, कृष, स्नेहा, नितिका पाल, संजना, विनीत, अभय, कविता, गौरव, अनुभव, अंजली, आंचल, अनिशा, रिजवाना, मनीषा तथा रितेश आदि को पुरस्कृत किया गया। खेलों के क्षेत्र में राज्य स्तरीय हाकी प्रतियोगिताओं अंडर -14 छात्रा वर्ग, अंडर -14 छात्र वर्ग व अंडर – 19 छात्रा वर्ग में विजेता बनने वाले खिलाड़ी छात्र आर्यन, अक्षय, सूर्या, अमन, वंश व हर्षित एवम आंचल, अंजली, चंद्रकांता, शगुन, कल्पना,नेहा, शिवानी व कनिष्का आदि छात्राओं को मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया । इसके अतिरिक्त पर्यावरण दिवस, विश्व एड्स दिवस, रोड़ सेफ्टी वीक, यूथ लीडरशिप कैंप, संस्कृत विद्वत सम्मेलन, यूथ पार्लियामेंट, वीर गाथा दिवस तथा चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस आदि के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों मोहित, वंश, मोनिका, विनीत, विजेंद्र,करुणा, कृतिका, सक्षम,अनुषी,रोहन, को पुरस्कृत किया गया । रीतू देवी और कृष तोमर को सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी का पुरस्कार दिया गया । इसी प्रकार सिमरन और वंश ठाकुर को सत्र का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और रीतू तथा विंकेश को सर्वश्रेष्ठ एन एस एस स्वयंसेवक के सम्मान से नवाजा गया । इस अवसर पर विद्यालय के डी पी ई मनीष टंडन को खेलों के क्षेत्र में शानदार उपलब्धियों के लिए मुख्य अतिथि, एस एम सी एवम स्थानीय जनता द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के उप प्रधानाचार्य राजेश चमेल द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथियों व उपस्थित जनसमूह का आभार व धन्यवाद किया गया । इस अवसर पर स्थानीय पंचायत प्रधान कुसुम देवी, प्रधानाचार्य श्री राघव, विक्रम तोमर, शाकिर, तोहिद, बिल्लू, सितार मोहम्मद, इमरान तथा स्थानीय जनता सहित नीलम शर्मा, नीलम तोमर, बबीता, रंजू पंवार, किरण बाला, पूजा, रीना, रामपाल, संजय, बी आर चौहान,सचिन, मेहबूब, विनोद कपूर, दिनेश, संजीव, प्रदीप, डी आर, बालक राम, जगदेव सुनील व गुलाबी देवी आदि स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *