पोंटा साहिब के अजय शर्मा एवं रविंद्र सिंह जग्गी इंटरनेशनल लाइफ सेवर अवार्ड से सम्मानित””
नेशनल इंटीग्रेटेड फॉर्म ऑफ आर्टिस्ट एवं एक्टिविस्ट (निफा) संस्था द्वारा हाल ही में प्रदेश स्तर पर धर्मशाला में सम्मान समारोह आयोजन के दौरान प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ आरलेकर द्वारा पौंटा साहिब के अजय शर्मा एवं रविंद्र सिंह जग्गी को इंटरनेशनल लाइफ सेवर अवार्ड से सम्मानित किया गया ! कार्यक्रम का आयोजन निफा की प्रदेश संयोजक श्रीमती सारिका कटोच एवं प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा आयोजित किया गया था!
यह सम्मान नेशनल इंटीग्रेटेड फॉर्म ऑफ आर्टिस्ट एवं एक्टिविस्ट संस्था द्वारा शहीद भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव के शहीदी दिवस पर विगत वर्ष 23 मार्च 2021 को पूरे भारतवर्ष में *संवेदना* कार्यक्रम के अंतर्गत एक साथ 1476 स्थानों पर अंतरराष्ट्रीय ब्लड डोनेशन एवं प्लाज्मा डोनेशन अभियान के अंतर्गत 92744 लोगों द्वारा ब्लड डोनेशन का विश्व रिकॉर्ड, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन में दर्ज किया गया था ! जिला सिरमौर में यह कार्यक्रम संस्था का प्रतिनिधित्व करते हुए अजय शर्मा एवं रविंद्र सिंह जग्गी ने साईं हॉस्पिटल नाहन के सहयोग एवं सौजन्य से सफलतापूर्वक आयोजित करवाया एवं रक्तदान भी किया ! इस अवसर पर साईं हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर दिनेश बेदी एवं हॉस्पिटल प्रबंधन से डॉक्टर प्रमोद एवं टीम का उल्लेखनीय योगदान रहा !
इसी कार्यक्रम में NIFAA कांगड़ा इकाई द्वारा *कांगड़ा अगेंस्ट कोविड-19* टीम का गठन कर श्रीमती सारिका कटोच के नेतृत्व में जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन के सहयोग से कोविड-19 महामारी की रोकथाम एवं प्रबंधन में सोशल मीडिया द्वारा उल्लेखनीय योगदान प्रदान करने वाली संस्थाओं एवं व्यक्तिगत लोगों को भी सम्मानित किया गया ! कार्यक्रम में नीफा के राष्ट्रीय संयोजक श्री नरेश कुमार बराना, करनाल हरियाणा से विशेष रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहे ! इंटीग्रेटेड फॉर्म ऑफ आर्टिस्ट एवं एक्टिविस्ट संस्था(NIFAA) का गठन सामाजिक सांस्कृतिक संस्था के रूप में करनाल हरियाणा में सन 2000 में हुआ था , संस्था द्वारा 22 साल के सफर में एचआईवी एड्स, नशा निवारण, भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा,समाज के पिछड़े तबके के उत्थान, देश प्रेम भावना का प्रसार, राष्ट्रीय एकता,भारतीय फोक संरक्षण ,पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण तथा साहसिक पर्यटन आदि क्षेत्रों में उल्लेखनीय भागीदारी सुनिश्चित की गई है ! संस्था द्वारा 28 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में शाखाएं स्थापित कर संस्था के कार्यकर्ताओं के सहयोग से 6 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स एवं एक वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन में विश्व कीर्तिमान अर्जित किए गए हैं , यह संस्था तेजी से भारत के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय एवं शानदार कार्यक्रम आयोजित कर रही है !!