पूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब के द्वारा अमर शहीद कमलकांत को उनके शहीदी दिवस पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई यह सूक्ष्म कार्यक्रम अमर शहीद के शहीद स्मारक ग्राम व्यास में आयोजित किया गया संगठन के अध्यक्ष कैप्टन जगत सिंह व उपाध्यक्ष जय सिंह के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के उपरांत अमर शहीद के स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित किए गए इस मौके पर ग्राम पंचायत प्रधान सुरेश कुमार ववार्ड मेंबर भी उपस्थित रहे स्थानीय लोगों के सहयोग से वे अमर शहीद कमल कांत के परिवार के सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया ग्राम पंचायत प्रधान सुरेश कुमार ने अमर शहीद के जीवन शौर्य गाथा सुनाई और बताया कि अमर शहीद कमल कांत का जन्म माता कप्ली देवी व पिता हरि सिंह के घर में हुआ था कमल कांत अपने परिवार मे ताया व त्ताई श्री रणजीत सिंह,प्रीतो लाडला दुलारा था इनकी प्रारंभिक शिक्षा सरकारी स्कूल कोटडी में हुई वह उसके उपरांत यह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला माजरा में पढ़ाई के दौरान उन्होंने भारतीय सेना की ग्रेनेडियर रेजीमेंट की 4 ग्रेनेडियर में सेवारत हुए देश के प्रति इनमें देशभक्ति वे हौसला कूट-कूट कर भरा हुआ था इसीलिए यह अपनी पलटन की घातक प्लाटून के नुमाइंदे थे वह इनकी पलटन और पराक्रम के दौरान जम्मू कश्मीर के डोवरी गांव में तैनात थी खुफिया विभाग से जानकारी मिलने के उपरांत इन्होंने गांव में छुपे हुए उग्रवादियों को पकड़ने के लिए अपनी तैयारी शुरू की व वह पहले से ही घर में छुपे हुए उग्रवादियों के साथ सीक्यू बी की लड़ाई में शत्रु को मौत के घाट उतारने के बाद जख्मी होने के कारण अपने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दे दिया इनके इस सर्वोच्च बलिदान के लिए प्रदेश में स्थानीय लोग सदैव इन की अमर गाथा को याद रखेंगे धन्य है वह परिवार जन धन्य है वह माता-पिता व परिवार जन तथा वह क्षेत्र वासी जहां पर अपने आज का बलिदान देने के लिए अपने आज का बलिदान हमारे कल के लिए देने वाले योद्धा पैदा होते हैं इस मौके पर अमर शहीद की माता कप्ली देवी व भाई काबुल सिंह को पूर्व सैनिक संगठन कैप्टन जगत सिंह के द्वारा सम्मानित किए गए व पूर्व सैनिकों ने कहा कि हम सदैव शहीदों के परिवार व वीर नारियों के साथ सदैव खड़े हैं स्थानीय पंचायत प्रधान श्री सुरेश कुमार ने माननीय बहुद्देशीय परियोजना एवं ऊर्जा मंत्री श्री सुखराम चौधरी जी वह मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी तथा प्रदेश सरकार का स्थानीय विद्यालय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटडी व्यास का नाम अमर शहीद कमल कांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटडी व्यास किए जाने पर आभार व्यक्त किया श्रद्धांजलि समारोह में पूर्व सैनिक संगठन के सचिव कमलेंद्र सिंह नायब सूबेदार रिटायर्ड लेखराज नायब सूबेदार रिटायर्ड राजेश स्थानीय लोग डीपी प्रभात कुमार जितेंद्र राणा धीरज चमन लाहौल पूर्व में प्रधान रही श्रीमती उषा चौधरी और रूपेंद्र सिंह व स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे वह अमर शहीद के परिवार की ओर से भंडारे का आयोजन किया गया
AMH News
AMH News एक प्रमुख हिंदी समाचार पोर्टल है, जो ताजगी और सटीकता के साथ देश-विदेश की ताज़ा घटनाओं और मुद्दों पर विस्तृत जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल राजनीति, खेल, बॉलीवुड, समाज, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, स्वास्थ्य, और अन्य प्रमुख क्षेत्रों से संबंधित समाचारों का अद्यतन प्रसारण करता है।