मानसून के थपेड़े झेल रहे हिमाचल के लिए राहत की बड़ी खबर है।
अब तक 633 करोड़ के जख्म झेल चुके पीडब्ल्यूडी के खाते में यह मदद आई है। मौजूदा वित्तीय वर्ष में पहली बार नाबार्ड से 295 करोड़ 64 लाख रुपए के 35 प्रोजेक्ट मंजूर हो गए हैं।
खास बात यह है कि हिमाचल की हिस्सेदारी इसमें महज दस फीसदी की रहेगी, जबकि 266.08 करोड़ रुपए ऋण के माध्यम से मिलेंगे। वहीं, 29.56 करोड़ रुपए राज्य सरकार की हिस्सेदारी होगी। हिमाचल को इस साल मिली यह पहली मंजूरी है।
वहीँ बात करें चुनावों की तो हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को घोषणापत्र जारी कर दिया है। अपने घोषणापत्र में कांग्रेस ने सात अहम वादों का ऐलान किया है, जिसमें किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी और जाति सर्वे कराने का वादा शामिल है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने इन वादों की घोषणा करते हुए बुधवार को पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जब हरियाणा में कांग्रेस की सरकार थी, तो पूरे देश में खेल, कृषि, इन्फ्रास्ट्रक्चर और प्रति व्यक्ति निवेश में हरियाणा नंबर एक पर था।