ईमानदारी की मिसाल बनी शिल्ला की विमला…लौटाए 13650 रूपए

पांवटा साहिब में बाजार घूमने आई पढदूनी की एक महिला का पर्स बाजार में कहीं गिर गया यह पर्स शिल्ला की रहने वाली विमला देवी को मिल जाता है इस पर्स में हजारों रूपए होने के बावजूद उनका मन एक बार भी विचलित नहीं हुआ और उन्होंने इस पैसे से भरे पर्स को पुलिस के एक यातायात पुलिस कर्मी को दिए।

सरकारी सीमेंट से डाला जा रहा था निजी लेंटर मौके पर पहुंची पुलिस 90 सीमेंट बैग बरामद…

2 दर्जन के करीब पटाखे मारने वाले साइलेंसर उतारे….

दरअसल 23 नवंबर को रामकुमार निवासी ‌‍पढ़दुनी की पत्नी का पर्स हरिपुर टोहाना में गुम हो गया था यह पर्स विमला देवी पत्नी जगत सिंह निवासी शिल्ला को मिला, जिसने यातायात पुलिस के कर्मचारी मुख्य आरक्षी मनोज चौहान को इस गुम हुए पर्स की जानकारी देते हुए कहा कि यह पर्स उन्हें मिला है । जिसे आज 24 नवंबर को पुलिस द्वारा असली मालिक राम कुमार को सौंप दिया गया। इस जिसमें करीब 13650 रुपए थे,

गुमशुदा दो बच्चियों को किया परिजनों के हवाले पावटा पुलिस का जताया आभार….

वही इस बारे में डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने बताया कि यह एक इमानदारी की कहानी है जिसमें हजारों रुपए भी एक महिला के मन को विचलित नहीं कर पाए और उन्होंने अपना कर्तव्य निभाते हुए पुलिस के मुख्य आरक्षी मनोज कुमार को यह पैसे से भरा पर्स थमा दिया काफी छानबीन के बाद पुलिस को पर्स के असली मालिक का पता चला और उन्होंने उसके पैसे लौटा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *