नगर परिषद के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश कटारिया ने कर्मचारियों पर लगाया ना काम करने का आरोप

0
295

नगर परिषद उपाध्यक्ष ओमप्रकाश कटारिया ने सोशल मीडिया पर शेयर किया अपना दुखड़ा

नगर परिषद कर्मचारियों पर काम नहीं करने का लगाया आरोप
उन्होंने अपनी Facebook id पर पोस्ट मे लिखा है

नगर परिषद पोंटा साहिब के सभी काम काज ठप,
क्रमचारियों की कान पर नही रेंग रही जुँ। जो करने की आवश्यक्ता है वो नहीं किये जा रहे, जो देख परख कर करना चाहिए था वो एक दिन में

नगर परिषद पांवटा साहिब के कर्मचारियों के अपने मनमाने ढंग से काम करने के कारण इस्तीफे के दिए संकेत ….