स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने जिला के हरोली थाना में तैनात एक एएसआई को 3000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों में सफलता हासिल की है। विजिलेंस की टीम ने इस कार्रवाई को डीएसपी विजिलेंस कुलविंदर सिंह की अगुवाई में अंजाम दिया है। घटना के संबंध में आरोपी एएसआई के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि दो गुटों में मारपीट की घटना को लेकर समझौता करवाने के लिए इस एएसआई द्वारा एक पक्ष से 3000 रुपये देने की मांग की गई थी।मिली जानकारी के मुताबिक स्टेट विजिलेंस एंड एंटी क्रप्शन ब्यूरो के थाना ऊना में हरोली उपमंडल के भदसाली गांव के रहने वाले अंकिश कुमार उर्फ मोनू पुत्र रामकुमार राणा ने शिकायत दी थी कि थाना हरोली में उनके और उनके प्रतिवादी पक्ष के बीच मारपीट की घटना को लेकर क्रॉस शिकायतें लंबित चल रही हैं। इसी मामले में उन्होंने समझौता करने की पेशकश की तो आरोपी सहायक उप निरीक्षक निर्मल पटियाल ने 3000 रुपये की डिमांड कर दी।