21-27 अप्रैल को होगी माजरा में श्रीमद्भागवत कथा

माजरा शिव मंदिर में 21 अप्रैल से 27 अप्रैल को श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है 21 अप्रैल को सुबह 9:00 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी तथा प्रतिदिन 21अप्रैल से 27अप्रैल दोपहर 3:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक कथा सुनाई जाएगी कथा व्यास दीपक पुंडीर के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा की जा रही है वहीं 28 अप्रैल को बगलामुखी जयंती भी है तथा विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा

श्रीमद भागवत कथा के मुख्य संयोजक अनुराग गुप्ता ने बताया कि 21 अप्रैल से माजरा शिव मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है तथा 28 अप्रैल को कथा विश्राम पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया परशुराम जयंती है तथा 27 अप्रैल को गंगा सप्तमी तथा 8 अप्रैल को बगलामुखी जयंती भी है

माजरा के समस्त
ग्राम वासियों व श्रद्धालुओं के द्वारा इस कथा का आयोजन किया जा रहा है वही माजरा की विभिन्न संस्थाएं कार्यक्रम में प्रबंधन कर रही है माजरा की मुख्य संस्थाएं मेरा गांव मेरा देश एक सहारा, श्री शिव सेवा कांवड़ युवा मंडल, महिला मंडल माजरा व्यापार मंडल माजरा,नगर खेड़ा मंदिर कमेटी ,श्री रामलीला एवं दशहरा कमेटी, श्री श्री शनि देव खेड़ा कमेटी व अन्य संस्थाओं द्वारा प्रबंधन किया जा रहा है।

AMH News

AMH News एक प्रमुख हिंदी समाचार पोर्टल है, जो ताजगी और सटीकता के साथ देश-विदेश की ताज़ा घटनाओं और मुद्दों पर विस्तृत जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल राजनीति, खेल, बॉलीवुड, समाज, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, स्वास्थ्य, और अन्य प्रमुख क्षेत्रों से संबंधित समाचारों का अद्यतन प्रसारण करता है।

More From Author

एचआरटीसी के 11,000 कर्मियों को नहीं मिला वेतन, वर्क टू रूल की चेतावनी

शिलाई के बांदली गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मनाया गया शहीद श्याम सिंह का शहीदी दिवस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *